Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयझज्जर: रजत पदक विजेता पावर लिफ्टर दिनेश का अभिनंदन

झज्जर: रजत पदक विजेता पावर लिफ्टर दिनेश का अभिनंदन

9a68e4856bae1386219da30227b9857a

झज्जर, 14 नवंबर (हि.स.)। जिला के गांव कसार के खिलाड़ी दिनेश ने हाल ही में संपन्न हुई ऑल इंडिया बीएसएनल चैंपियनशिप के पावरलिफ्टिंग गेम्स में रजत पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ी का गुरुवार काे गांव पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। असम राज्य के गुवाहाटी शहर में 11 से 13 नवंबर तक ऑल इंडिया बीएसएनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप के अंतर्गत बीएसएनल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें देश भर से सैकड़ो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप के पावरलिफ्टिंग खेल में बहादुरगढ़ के कसार गांव निवासी खिलाड़ी दिनेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

जिसकी बदौलत दिनेश ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक हासिल किया है। दिनेश बीएसएनएल के बहादुरगढ़ स्थित कार्यालय में टेलीकॉम टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। बचपन से ही उनकी खेलों में रुचि रही है। दिनेश पावरलिफ्टिंग के साथ-साथ कबड्डी भी खेलते हैं और कबड्डी के खेल में भी वह कई पदक हासिल कर चुके हैं। उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ अपने कोच नीरज शर्मा को भी दिया है।कोच नीरज शर्मा का कहना है कि खिलाड़ी दिनेश बेहद प्रतिभावान है। कुछ समय पहले ही उन्होंने पावर लिफ्टिंग खेल खेलना शुरू किया है। कोच नीरज शर्मा ने बताया कि दिनेश का चयन जनवरी 2025 में होने जा रहे हैं ऑल इंडिया ओपन पावरलिफ्टिंग गेम्स के लिए भी हुआ है। जिसके लिए दिनेश ने अभी से मेहनत करनी शुरू कर दी है। कोच नीरज शर्मा ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय मे दिनेश अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी भाग लेकर अपने गांव और हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी जरूर रोशन करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments