Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeUncategorizedफैक्ट चेक: क्या अनंत-राधिका के साथ महाकुंभ पहुंचे थे सलमान खान?

फैक्ट चेक: क्या अनंत-राधिका के साथ महाकुंभ पहुंचे थे सलमान खान?

Oeao0jgick528xqh1jzipofa4mg36ggmbtuz5khs

144 साल बाद दूसरा मौका आया है. प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है. जिसमें अब तक करोड़ों लोग पहुंच चुके हैं. हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस धार्मिक मौके पर देश-विदेश के नेता, राजनेता और फिल्म इंडस्ट्री से भी कई लोग पहुंचे हैं. महाकुंभ में कितने लोग पहुंचे, इसे लेकर हर दिन नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. फिर खबरें हैं कि अनंत और राधिका अंबानी के साथ सलमान खान भी महाकुंभ में पहुंचे.

 

अंबानी परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे सलमान खान? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि सलमान खान अनंत-राधिक अंबानी के साथ महाकुंभ में पहुंचे। अब AI के जमाने में सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो सामने आते हैं. यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि वास्तव में क्या सच है और क्या झूठ। महाकुंभ में स्नान को लेकर कई सेलिब्रिटीज के वीडियो और फोटो सामने आए हैं. हो सकता है कि AI ने महाकुंभ में मशहूर हस्तियों को घर पर ही नहलाया हो. चाहे वो बॉलीवुड एक्टर हों या क्रिकेटर.


 

जानिए क्या है हकीकत? 

वायरल वीडियो में राधिका, सलमान और अनंत अंबानी टेंट के पास से गुजरते नजर आ रहे हैं. तीनों के साथ कड़ी सुरक्षा देखने को मिल सकती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आते ही लोग नई-नई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उस वक्त संदेश डिजिटल ने सलमान खान और अनंत राधिका के वायरल वीडियो को लेकर फैक्ट चेक किया था. जिसमें सामने आया कि ये वीडियो फर्जी है. ये वीडियो महाकुंभ का नहीं बल्कि जामनगर का है. यह वीडियो तब का है जब राधिका और अनंत का प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहा था। इस पुराने वीडियो को महाकुंभ से जोड़ा जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments