Thursday, February 6, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअवैध अप्रवासी: किसके लिए नरक का पर्याय बनी यह जेल दोबारा खोली...

अवैध अप्रवासी: किसके लिए नरक का पर्याय बनी यह जेल दोबारा खोली गई?

L88uh1a6rpeiwmiqvmhmjdayew6cnvsmmta6eabi

अवैध प्रवासियों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त फैसले सामने आए हैं. और इन आदेशों पर अमल भी शुरू हो गया है. फिर इन अवैध अप्रवासियों को ऐसी जगह पर रखा जाएगा जिसे अमेरिकी नर्क कहते हैं। नरक जैसी जगह जेल है. जहां अवैध अप्रवासियों को भेजा जाएगा. इस जेल का नाम है ग्वांतानामो. जो नर्क शब्द का पर्यायवाची है।

 

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश का कैसा दिखेगा असर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर दिन-ब-दिन सख्त होते जा रहे हैं. वह इस मामले में किसी भी तरह की शांति नहीं चाहते. और मामले को और भी बदतर बना रहे हैं. इन सबके बीच ट्रंप ने कहा है कि अवैध अप्रवासियों को दुनिया की सबसे खतरनाक जेल ग्वांतानामो में रखा जाएगा. इस जेल का इस्तेमाल 9-11 के हमलों के बाद आतंकवादियों को रखने के लिए किया गया था। इस जेल को नर्क के नाम से जाना जाता है। इस जेल की वजह से अमेरिका को अक्सर आलोचना का सामना करना पड़ता है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि वह एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. जिसमें पेंटागन और डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी देश हैं. ग्वांतानामो जेल को 30 हजार लोगों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया है. यह कदम उठाने के बाद अवैध प्रवासियों को पकड़ना आसान हो जाएगा. इस दौरान ट्रंप ने 22 वर्षीय अमेरिकी नर्सिंग छात्र लेकन रिले के माता-पिता के बारे में भी बात की, जिनकी व्हाइट हाउस में मृत्यु हो गई थी। नए पर्यटक अपराधी विधेयक अधिनियम का नाम इस छात्र के नाम पर रखा जाएगा।

जेल शारीरिक-मानसिक पीड़ा पहुंचाती है

ग्वांतानामो जेल शारीरिक यातना के साथ-साथ मानसिक यातना भी देती है। ऐसे में कैदियों को कई दिनों तक सोने की इजाजत नहीं होती है। साथ ही उन्हें अंधेरे में रखा जाता है. इस जेल में छोटे-छोटे कमरे हैं। ग्वांतानामो जेल का निर्माण वर्ष 1903 में किया गया था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस जेल को बंद करने की बात कही थी. लेकिन 2001 में हुए आतंकी हमले के बाद इसे दोबारा शुरू किया गया. इस जेल में केवल आतंकवाद से जुड़े लोगों को रखा जाता है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments