Friday, February 7, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयप्रधानमंत्री मोदी फरवरी में मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे: फडणवीस

प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे: फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 23 फरवरी को यहां आयोजित होने वाले 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

फडणवीस ने यहां पुराने महाराष्ट्र सदन में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के शिविर कार्यालय के उद्घाटन के बाद ये टिप्पणियां कीं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करने पर सहमति जताई है, जो 1960 में महाराष्ट्र राज्य के निर्माण के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जा रहा है।

दुनिया भर के मराठी साहित्यकारों का यह वार्षिक सम्मेलन आखिरी बार 1954 में दिल्ली में आयोजित किया गया था और उस समय प्रख्यात संस्कृत विद्वान लक्ष्मण शास्त्री जोशी सम्मेलन के अध्यक्ष थे।

सम्मेलन का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था।
लेखिका और लोक संस्कृति शोधकर्ता तारा भवालकर को सम्मेलन के 98वें संस्करण का अध्यक्ष चुना गया है, जो इस पद पर आसीन होने वाली छठी महिला हैं।

सम्मेलन की अवधि के दौरान तालकटोरा स्टेडियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज साहित्य नगरी रखा जाएगा तथा जिस सभागार में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, उसका नाम बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।

सम्मेलन में 5,000 से अधिक साहित्य प्रेमियों के भाग लेने की उम्मीद है।सम्मेलन स्थल के दो प्रवेश द्वारों का नाम लोकमान्य तिलक और यशवंतराव चव्हाण के नाम पर रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments