दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी हो गई है। अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने संभव जैन के साथ शादी की है। शुक्रवार 18 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। हर्षित और संभव की शादी दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई है। इससे शादी में काफी कम मेहमानों का आमंत्रित किया गया था। शादी के बाद 20 अप्रैल को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
बता दे कि अरविंद केजरीवाल के दामाद संभव जैन है। सभा उज्जैन ने यूट्यूब चैनल थे एंटरप्राइज वर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू में जानकारी दी थी कि उनकी कंपनी का नाम इंटरेक्ट है। इस कंपनी को उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस कंपनी की शुरुआत करने से पहले संभव जैन ब्लैक स्टोन कंपनी में काम किया करते थे, जिसकी मौजूदा मार्केट कैपिटल 158.90 बिलियन यूएस डॉलर है।
हर्षिता और संभव दोनों ही आईआईटी दिल्ली के छात्र रह चुके हैं। दोनों ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन हासिल की है। हर्षित और संभव की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में हुई थी जहां उनकी दोस्ती प्यार में बदली और अब ये शादी का रूप ले चुकी है। शादी से पहले दोनों ने फाइव स्टार होटल शांगरी ला में सगाई की थी। हर्षित और संभव नहीं मिलकर एक स्टार्टअप को भी शुरू किया है जिसका नाम बेसिल हेल्थ बताया जा रहा है।
हर्षिता कर चुकी हैं नौकरी
हर्षिता और संभव की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस शादी में अरविंद केजरीवाल ने सफेद शेरवानी पहनी थी और उनकी पत्नी सुनीता ने लाल साड़ी पहनी थी। बता दें कि पति के साथ स्टार्टअप शुरू करने से पहले हर्षिता ने गुरुग्राम में एक कंपनी में नौकरी भी की थी।