अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा सोमवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान सोमवार 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करने जा रहे है। इस यात्रा के दौरान जेडी वेंस की भारतीय मूल की पत्नी ऊषा वेंस भी उनके साथ होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेडी वेंस के बीच इस मुलाकात में व्यापार, टैरिफ और अन्य मुद्दों पर बात होगी।
आगरा-जयपुर भी जाएंगे वेंस
जेडी वेंस भारत अपने पूरे परिवार के साथ आ रहे है। इसमें उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल है। इनकी यात्रा चार दिन की है। सुबह पालम एयरबेस पर जेडी वेंस का विमान उतरेगा। वेंस के भारत पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री उनका स्वागत करेंगे। दिल्ली आने के बाद सबसे पहले वेंस अपने परिवार के साथ स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसके बाद वो भारतीय हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने के लिए भी जा सकते है।
पीएम मोदी से शाम को होगी मुलाकात
सोमवार की शाम को पीएम मोदी जेडी वेंस के साथ मुलाकात की मेजबानी करेंगे। इस मुलाकात में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर चर्चा हो सकती है। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने पर फोकस रहेगा।
इसके बाद वेंस का परिवार जयपुर के लिए रवाना हो जाएगा।

