अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा भैंस और तीन बच्चों के साथ चार दिनों के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं। सोमवार की रात जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंचे हैं। जयपुर में वेंस परिवार रामबाग पैलेस में रुका हुआ है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति आज अपने परिवार के साथ अमेरिका किला देखने जाएंगे। इसके बाद राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में अमेरिका और भारत संबंधों पर उन्होंने एक संबोधन भी देना है। जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर दौरे के लिए गए है। ऐसे में अमेरिकी उपराष्ट्रपति की और उनके परिवार की सुरक्षा में जयपुर में 2400 जवानों की तैनाती की गई है।
अमेरिकी उप राष्ट्रपति के डर को ध्यान में रखते हुए पूरे जयपुर शहर को भी सजाया और संवारा गया है। जेडी वेंस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिकी सुरक्षा जवानों के घेरे में आमेर का किला देखने के लिए जाएंगे। वेंस परिवार को हाथी स्टैंड से स्पेशल ओपन जिप्सी में बैठाया जाएगा और फिर वह आमेर फोर्ट में पहुंचेंगे। जिप्सी में बैठकर ही पूरा परिवार आमेर का बाहरी हिस्सा, मावठा सरोवर, केसर क्यारी बाग देखेंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जिप्सी से ही जलेबी चौक भी पहुंचेंगे जहां दो हथनियां पुष्पा और चंदा उनके परिवार के स्वागत के लिए पहले से ही मौजूद रहेगी।
इन हाथियों को पारंपरिक गहने और पोशाक से सजाया गया है। बता दे की पुष्पा हथिनी जेडी वेंस के परिवार को आशीर्वाद देगी। वही चंदा हथिनी पूरे परिवार को फूलों की माला पहनाएगी। यहां राजस्थानी लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। जेडी इवेंट्स अपने परिवार के साथ लगभग 1 घंटे आमेर किले में रहेंगे और गाइड की मदद से इसके लिए का शानदार इतिहास जानेंगे।
आमेर किला परिसर में 1135 एड रेस्टोरेंट है जहां पूरे परिवार के लिए ब्रेकफास्ट की व्यवस्था की गई है। यहां चांदी के सिंहासन पर राजस्थानी व्यंजन पूरे परिवार के लिए परोसे जाएंगे। ब्रेकफास्ट के बाद पूरा परिवार पन्ना मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम देखने जाएगा।
आमिर के लिए से होटल रामबाग पैलेस जाने के दौरान रास्ते में जल महल हवा महल और परकोटे पर भी वेंस फैमिली जाएगी। रामबाग पैलेस में अमेरिका उपराष्ट्रपति और उनका परिवार लंच करेगा। यहां कुछ देर आराम करने के बाद जेड वंस राजस्थान इंटरनेशनल पहुंचेंगे जहां अमेरिकी बिजनेस सबमिट में उन्हें शिरकत करनी है। इस दौरान वह भारत और अमेरिका के बीच संबंधों पर एक संबोधन भी देने वाले हैं। इसके बाद होटल रामबाग पैलेस आकर वह शाम को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व अन्य मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे।
रात में होटल रामबाग पैलेस में ही पूरे परिवार के लिए डिनर की व्यवस्था की जाएगी। मंगलवार की रात को पूरा परिवार जयपुर में ही रुकेगा। इसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति परिवार के साथ बुधवार की सुबह जयपुर से विशेष विमान से आगरा के लिए उड़ान भरेंगे जहां वह ताजमहल का दीदार करेंगे।

