पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर हैं। इस दौरान उनका विमान जैसे ही सऊदी अरब के हवाई सीमा में दाखिल हुआ। उनके विमान के आसपास लड़ाकू विमान मंडराने लगे। पीएम मोदी के विमान के ठीक आजू-बाजू में एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन लड़ाकू विमान उड़ान भरते नजर आए। ये लड़ाकू जेट लगातार पीएम मोदी के विमान को स्कॉट करते हुए नजर आए। ये तस्वीर अपने आप में बेहद खास नजर आई। सऊदी अरब से भारत की दोस्ती भी बेहद खास है। यही वजह है कि एक स्पेशल जेस्चर के जरिए पीएम मोदी के विमान को सऊदी अरब ने अपने लड़ाकू विमानों के जरिए स्कॉट कराया। ये अपने आप में ही रोमांच से भर देने के लिए काफी है।
इसे भी पढ़ें: India’s Look West Policy: मोदी का मिशन जेद्दा, मुसलमानों को जेल से छुड़ाने सऊदी अरब पहुंचे मोदी!
एक विशेष सद्भावना प्रदर्शन के तहत सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान को जेद्दा के लिए सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कराते हुए सुरक्षा प्रदान की। यह 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस बंदरगाह शहर की पहली यात्रा थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में रॉयल सऊदी एयरफोर्स के F-15 विमानों ने सुरक्षा प्रदान की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार सुबह सऊदी अरब की यात्रा के लिए रवाना हुए। सऊदी अरब के साथ ऐतिहासिक संबंधों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में उनके संबंधों ने रणनीतिक गहराई और गति प्राप्त की है। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।
इसे भी पढ़ें: ‘भारत-सऊदी अरब संबंध रणनीतिक स्तर पर प्रगाढ़ हुए हैं’, प्रधानमंत्री मोदी का बयान
पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान जेद्दा में एक फैक्ट्री का दौरा भी करेंगे और भारतीय कामगारों से बातचीत होगी। पीएम मोदी तीसरी बार अरब के दौरे पर गए हैं जहां पीएम सऊदी अरब के साथ एनर्जी और डिफेंस सेक्टर में कई अहम समझौते कर सकते हैं। मोदी इससे पहले 2016 और 2019 में भी सऊदी अरब जा चुके हैं। मोदी यह यात्रा सलमान के निमंत्रण पर कर रहे हैं, जो सऊदी अरब के प्रधानमंत्री भी हैं।
🇮🇳-🇸🇦 friendship flying high!
As a special gesture for the State Visit of PM @narendramodi, his aircraft was escorted by the Royal Saudi Air Force as it entered the Saudi airspace. pic.twitter.com/ad8F9XGmDL
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 22, 2025

