Saturday, October 4, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयPakistani Spy का आरोप झेल रही ज्योति मल्होत्रा का Instagram अकाउंट Meta...

Pakistani Spy का आरोप झेल रही ज्योति मल्होत्रा का Instagram अकाउंट Meta ने किया बंद

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप झेल रही है। ट्रैवल विथ नाम का ट्रैवल व्लॉग चलाने वाली ज्योति की मुश्किल और  बढ़ गई है। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट मेटा ने हटा दिया है। मेटा ने ये एक्शन पाकिस्तान से जुड़े जासूसी गिरोह में उनकी कथित संलिप्तता की बात सामने आने के बाद लिया है।
 
हिसार में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 17 मई को ज्योति को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद राजनीतिक और डिजिटल कम्यूनिटी में खलबली मच गई है। ज्योति मल्होत्रा 33 वर्षी यूट्यूबर हैं जिनके यूट्यूब पर 377,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स है। उनपर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी भेजी थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद हरियाणा से लेकर पंजाब में जासूसी गतिविधि का पर्दाफाश करने का हिस्सा ही है।
 
वहीं अब मेटा ने ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट निलंबित कर दिया है। पुलिस रिपोर्ट की मानें तो ज्योति मल्होत्रा पर शक उस समय हुआ जब वो कंटेंट क्रिएशन के लिए पाकिस्तान जाना चाहती थी और विजा के लिए अप्लाई कर रही थी। इस दौरान पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्ख के साथ उनकी संलिप्तता की जांच शुरू हुई।
 
बता दें कि दिल्ली की पाकिस्तान उच्चायोग की यात्रा के दौरान वो एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश नामक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ संपर्क में आई थी। अधिकारियों ने दावा किया कि दोनों के बीच काफी मजबूत संबंध है। दानिश के साथ संपर्क में आने के बाद ज्योति मल्होत्रा को 2023 और 2024 में पाकिस्तान की कई प्रायोजित यात्राओं के लिए तैयार किया गया था।
 
उन्होंने अपनी यात्राओं के दौरान ऐसी सामग्री भी बनाई जिससे पाकिस्तान को अच्छी तरह से पेश किया गया। पाकिस्तान के लाहौर को पाकिस्तान का सांसकृतिक दिल बताया। उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग में इफ्तार पार्टी के फुटेज को भी इस पोस्ट में शामिल किया था। अब ज्योति के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3 और 5 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ज्योति को वर्तमान में पुलिस ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में रखा है।
 
अधिकारियों ने ज्योति मल्होत्रा ​​की अंतरराष्ट्रीय यात्रा पैटर्न और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच पड़लात भी शुरू की है। ज्योति आधिकारिक तौर पर अधिक मजबूत नहीं है और मध्यम स्तर पर है। ऐसे में उन्होंने चीन, बाली और पाकिस्तान जैसे देशों की लगातार यात्रा की है, जिसमें कथित पाकिस्तानी एजेंट के साथ – लोगों को चौंका दिया है। अधिकारियों का कहना है कि उसकी आय इन यात्राओं की लागत के अनुरूप नहीं है, जिससे यह संदेह बढ़ रहा है कि उसे गुप्त माध्यमों से धन मुहैया कराया गया होगा। इसके अतिरिक्त, जनवरी 2025 में पहलगाम में उनकी यात्रा, जो इस क्षेत्र में एक घातक आतंकवादी हमले से कुछ महीने पहले की है, अब उनके विदेशी संबंधों से जुड़े किसी भी संभावित संबंध की जांच के दायरे में है। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments