Friday, October 3, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयमुनीर की आंखों के सामने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर, पाकिस्तानियों को भारतीयों...

मुनीर की आंखों के सामने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर, पाकिस्तानियों को भारतीयों ने कुछ तरह दिया मुंहतोड़ जवाब

ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पुर्तगाल में पाकिस्तानियों ने भारतीय दूतावास को टारगेट कर प्रदर्शन करने की कोशिश की। लेकिन भारतीय दूतावास से ऐसा जवाब मिला कि पाकिस्तानी भी दंग रह गए। मुनीर की तस्वीर दिखाते दिखाते पाकिस्तानियों को ऑपरेशन सिंदूर की पूरी पिक्चर दिख गई। इसे ही ठेठ देसी अंदाज में अपनी भद्द खुद पिटवाना कहते हैं। पहले तो भारतीय मिसाइल स्ट्राइक से पिटने के बाद पाकिस्तान की नाकामी पूरी दुनिया में उजागर हुई। अब अपनी कायरता का प्रचार पाकिस्तानी पूरी दुनिया में कर रहे हैं। ये उसकी की एक बानगी है। 

इसे भी पढ़ें: कोई रिसीव करने तक नहीं आया, चीन में पाकिस्तान के डिप्टी पीएम की जबरदस्त बेइज्जती!

पाकिस्तानियों ने पुर्गताल के लेसबन में भारतीय दूतावास के सामने कायराना विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। हालांकि भारतीय दूतावास केअधिकारियों ने ऐसा जवाब दिया जिससे पाकिस्तानियों के होश उड़ गए हैं। दूतावास के बाहर लगे पोस्टर में लिखा नजर आया ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ। यानी इंडियन एबेंसी ने पाकिस्तानियों के जले पर नमक छिड़क दिया। अब भारतीय दूतावास के शानदार जवाब की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है।  वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुर्तगाल पुलिस ने खदेड़ने में जरा भी वक्त नहीं लगाया। 

इसे भी पढ़ें: तुम्हारा पूरा मुल्क हमारी रेंज में है…Operation Sindoor पर सेना के बयान से पाकिस्तान में भूचाल

ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का भारतीय दूत का निर्णय एक मास्टरस्ट्रोक था, जिसमें भारत की सैन्य शक्ति और आतंकवाद के केंद्र पर हमला करने की उसकी क्षमता को दर्शाया गया, चाहे वह 100 किलोमीटर अंदर ही क्यों न हो। तस्वीर के इस इशारे ने आतंकवाद से निपटने के भारत के अडिग संकल्प की एक दृढ़ याद दिलाई, जिसने पाकिस्तान को एक स्पष्ट संदेश दिया कि भारत डरने वाला नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan’s Special 11: ज्योति मल्होत्रा ​​से लेकर देवेंद्र सिंह तक, भारत में पाकिस्तान के जासूसों की फौज?

दूसरी ओर, पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी भारतीय मिशन की साहसिक प्रतिक्रिया से अचंभित लग रहे थे। पाकिस्तान के कथानक को पेश करने के उनके प्रयासों को कड़ी फटकार मिली, जिससे वे स्तब्ध रह गए, जबकि भारतीय राजनयिक राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ और अडिग रहे।

Latest World News in Hindi at Prabhasaksh 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments