Saturday, October 4, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयनोएडा में आंधी और बारिश के कारण दो वर्षीय बच्चे समेत तीन...

नोएडा में आंधी और बारिश के कारण दो वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत

गौतम बुद्ध नगर जिले में बुधवार को आंधी और तेज बारिश के कारण दो वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आंधी के कारण नोएडा में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही और सड़क पर पेड़ों, बिजली के खंभों एवं मोबाइल फोन के टावर गिरने के कारण कई जगहों पर यातायात बाधित हुआ।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आंधी के कारण सूरजपुर थाना क्षेत्र के ओमीक्रॉन तीन सेक्टर में स्थित ‘मिगसन अल्टिमो सोसाइटी’ में 22वीं मंजिल पर रखी लोहे की एक ग्रिल गिरने से पार्क में टहल रहीं सुनीता नाम की 50 वर्षीय एक महिला और दो वर्षीय उनके नाती की मौत हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि ‘एनटीपीसी टाउनशिप’ में टहल रहे रामकृष्ण नाम के एक अन्य व्यक्ति के ऊपर एक पेड़ टूट कर गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आंधी और बारिश के कारण कम से कम तीन अन्य लोगों के घायल की जानकारी मिली है।
प्रवक्ता ने बताया कि तेज आंधी एवं बारिश के कारण बुधवार को कई जगह यातायात बाधित हो गया और बिजली कटौती से भी लोग परेशान रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments