Sunday, October 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयआज भारत है… कल आप हो सकते हैं...आतंकवाद पर जापान में Indian...

आज भारत है… कल आप हो सकते हैं…आतंकवाद पर जापान में Indian Delegation ने दुनिया को बताया पाकिस्तान का सच

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि उनका (पाकिस्तान का) परमाणु बम का झांसा अब खत्म हो गया है क्योंकि पीएम मोदी ने एक नया सिद्धांत दिया है कि अगर आप हमारे नागरिकों को मारेंगे तो हम भी आपके आतंकवादी ठिकानों पर हमला करेंगे…भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहा है, अब भारत चुपचाप नहीं बैठेगा और अगर ऐसी कोई गतिविधि होगी, तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा। प्रतिनिधिमंडलों की दुनियाभर में यात्रा से वैश्विक जागरूकता बढ़ेगी, लोग अब पाकिस्तान के बारे में जागरूक हो रहे हैं कि पाकिस्तान की आर्मी आतंकवाद पर चलती है।

इसे भी पढ़ें: विदेश सचिव मिसरी ने जापानी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की

सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि हमने आज जापान के कई सांसदों से मुलाकात की और सभी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारा समर्थन किया है… हमने उन्हें तस्वीरें दिखाई हैं कि कैसे पाकिस्तानी के सेना अधिकारी आतंकवादियों के जनाजे़ में शामिल हुए। पाकिस्तान का ‘विक्टिम कार्ड’ अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है, दुनिया भर के लोग पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को समझ चुके हैं। हमने उन्हें पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान और उनकी भारत के बारे में सोच के बारे में बताया है, यहां के लोग उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते थे।

इसे भी पढ़ें: अलग-अलग देशों के दौरे पर भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, जापान और UAE में खोली पाकिस्तान की पोल

 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सदस्य भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, “2 दिनों से हम सब यहां हैं… यह पहला देश है जहां हम आए हैं, मैं बहुत संतोष के साथ बताना चाहूंगी कि जापान सरकार की ओर से हमें बहुत सहयोग मिला और जापान के जितने बड़े नेता, राजनीतिज्ञ हैं उनसे हमने मुलाकात की और अपनी बात रखी। 22 अप्रैल की जो घटना हुई उसके विषय में हमने कहा और पाकिस्तान का जो इसमें रोल रहा उसकी हमने आलोचना की, आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान का बहुत बड़ा हाथ रहा है। चाहे हम लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद की बात करें या फिर लश्कर-ए-तैयबा की प्रॉक्सी द रेजिस्टेंस फ्रंट की बात करें, यह सब पाकिस्तान द्वारा ही बढ़ाए हुए हैं… इन दो दिनों में बहुत सकारात्मक वातावरण में हमने बातचीत की है, ऐसा लगता है कि सब लोग हमारे साथ है, आतंकवाद के खिलाफ यह युद्ध चल रहा है, इसमें हम अकेले नहीं है जापान हमारे साथ है। इसके बाद यह दल जो विभिन्न 4 देशों में जाएगा, मैं आशा करती हूं कि उन 4 देशों में भी हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments