Monday, October 6, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयआईआईएमसी में एडमिशन के लिए 28 मई से शुरू होगी ई-काउंसलिंग प्रक्रिया

आईआईएमसी में एडमिशन के लिए 28 मई से शुरू होगी ई-काउंसलिंग प्रक्रिया

नई दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में एक एमए पाठ्यक्रम एवं पाँच स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ई-काउंसलिंग प्रक्रिया  28 मई, 2025 से प्रारंभ होगी। जिन विद्यार्थियों के पास सीयूईटी-पीजी का वैध स्कोर है, वे https://iimc.admissions.nic.in पर जाकर ई-काउंसलिंग हेतु पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग हेतु ₹1500 तथा ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीएच वर्ग हेतु ₹1000 निर्धारित किया गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 जून है। 
प्रवेश प्रभारी प्रो. (डॉ.) राकेश गोस्वामी के अनुसार, इस वर्ष आईआईएमसी ने जन संचार एवं पत्रकारिता के अतिरिक्त अन्य विषयों से भी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए पात्र माना है। उन्होंने बताया कि न्यू मीडिया कम्युनिकेशन नामक नए एमए कार्यक्रम में डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा (MTQP 04), कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी (SCQP 09) तथा अप्लाइड आर्ट्स (HUQP 03) जैसे विषयों में सीयूईटी-पीजी स्कोर रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नये आर्थिक सूरज बनने के सुखद एवं गौरवपूर्ण पल

इसी प्रकार, आईआईएमसी ढेंकनाल में आरंभ किए गए नये पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एवं ब्रांड मैनेजमेंट  में अर्थशास्त्र  एवं वाणिज्य  विषयों में सीयूईटी-पीजी स्कोर रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अंग्रेजी पत्रकारिता, हिन्दी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क तथा रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता  पाठ्यक्रमों में केवल जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय में सीयूईटी-पीजी स्कोर रखने वाले अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।
प्रो. गोस्वामी ने कहा कि पंजीकरण फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी सभी निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने पाठ्यक्रमों एवं परिसरों की प्राथमिकताओं को सावधानीपूर्वक भरें। फॉर्म जमा हो जाने के बाद प्राथमिकताओं में किसी भी प्रकार का परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयनित पाठ्यक्रम की पुष्टि के लिए अभ्यर्थियों को ₹ 20,000 अग्रिम ट्यूशन शुल्क के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा। शेष शुल्क निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
उन्होंने बताया कि एमए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। डिप्लोमा कार्यक्रमों हेतु आयु सीमा से संबंधित जानकारी हेतु अभ्यर्थियों को पंजीकरण से पूर्व निर्देश अवश्य पढ़ने की सलाह दी जाती है।
 
प्रो. गोस्वामी ने यह भी बताया कि सभी अभ्यर्थियों के लिए उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र (हाई स्कूल सर्टिफिकेट) द्वारा जन्मतिथि का सत्यापन और स्नातक की अंतिम अंकतालिका  प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जो अभ्यर्थी स्नातक के अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा में हैं, उन्हें निर्धारित तिथि के भीतर संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे।
यदि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र तत्काल प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो वे प्रवेश के समय स्वप्रमाणित घोषणा-पत्र (अंडरटेकिंग) देकर निर्धारित समय के भीतर जाति प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
 
‘एमए इन मीडिया बिजनेस स्टडीज’ और ‘एमए इन स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन’ में प्रवेश के लिए पंजीकरण कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अन्य विवरणों के लिए अभ्यर्थियों को आईआईएमसी की वेबसाइट iimc.gov.in नियमित रूप से देखते रहने की सलाह दी जाती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments