Monday, October 6, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर...

विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई

Team India 1738317462017 1738317

भारत ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब भारतीय टीम फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। पारुनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 20 ओवर में आठ विकेट पर 113 रन तक सीमित कर दिया। इसके जवाब में, भारत ने जी कमालिनी (नाबाद 56) और जी तृषा (35) की बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ 30 गेंदों पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की सलामी जोड़ी, जी कमालिनी और जी तृषा ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। हालांकि, नौवें ओवर में फोबे ब्रेट ने जी तृषा को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। जी तृषा ने 29 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 35 रन बनाए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आई सनिका चलके ने जी कमालिनी के साथ जीत की ओर बढ़ते हुए शानदार साझेदारी की। दोनों ने 15 ओवर में एक विकेट पर 117 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। जी कमालिनी ने 50 गेंदों में आठ चौके लगाते हुए नाबाद 56 रन बनाए, जबकि सनिका चलके 11 रन पर नाबाद रहीं।

इससे पहले, इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जेमिमा स्पेंस और डेविना पेरिन ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े, लेकिन पांचवें ओवर में पारुनिका सिसोदिया ने जेमिमा स्पेंस (9) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। सिसोदिया ने अगली ही गेंद पर ट्रुडी जॉनसन (0) को भी बोल्ड किया।

इसके बाद कप्तान अबी नॉरग्रोव ने डेविना पेरिन के साथ पारी को संभाला, और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 12वें ओवर में आयुषी शुक्ला ने डेविना पेरिन को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। पेरिन ने 40 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए 45 रन बनाये। इसके बाद इंग्लैंड ने जल्दी ही अपने दो विकेट गंवा दिए।

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने इंग्लैंड के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। अबी नॉरग्रोव ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 30 रन बनाए। इंग्लैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 113 रन बनाये, और अमु सुरेनकुमार 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से पारुनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आयुषी शुक्ला ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments