Monday, July 14, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयकहां है आतंकी मसूद अजहर? सवाल का जवाब न देते हुए भी...

कहां है आतंकी मसूद अजहर? सवाल का जवाब न देते हुए भी आतंकी की लोकेशन बता गए बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री व पीपीपी चीफ बिलावल भुट्टो जरदारी ने अल जजीरा को दिए साक्षात्कार में सफेद झूठ बोला है। जब वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने बिलावल से पूछा कि यूएन द्वारा आतंकी घोषित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को पाकिस्तान क्यों नहीं पकड़ रहा, तब उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में नहीं छिपा है। वह अफगानिस्तान में हो सकता है। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में आजाद क्यों घूम रहा है, तो बिलावल ने कहा, यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। सईद हिरासत में है। उन्होंने कहा के भारत सबूत देता है कि मसूद अजहर पाक में है, तो उसे गिरफ्तार केया जा सकता है। उन्होंने बताया, शक अब तक 90 से ज्यादा आतंकी संगठनों पर कार्रवाई कर चुका है।

इसे भी पढ़ें: China-Turkey पर भारत का सबसे बड़ा खुलासा, पाकिस्तान की तो हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम!

पाकिस्तान ने कहा कि अगर भारत सबूत दे तो वह सहयोग करने को तैयार है। जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान भारत की खुफिया जानकारी का इंतजार क्यों करेगा, तो भुट्टो ने बताया कि जब आप किसी देश के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग करते हैं, तो दोनों पक्ष चिंता के समूहों को साझा करते हैं। इसी तरह हमने लंदन, न्यूयॉर्क और यहां तक ​​कि पाकिस्तान के भीतर भी हमलों को रोकने के लिए मिलकर काम किया है। भुट्टो ने पाकिस्तान की सीमाओं का बचाव किया, खासकर अफगानिस्तान में सीमा पार संचालन के संबंध में। अगर वह अफगानिस्तान में है, तो पश्चिम ने अब देश को एक ऐसे समूह को सौंप दिया है जिसे वे कभी आतंकवादी कहते थे और अब सरकार कहते हैं। नाटो हर किसी का पता नहीं लगा सकता – पाकिस्तान से कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वह वहां सफल होगा जहां नाटो विफल रहा? 

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहां गायब हुआ Masood Azhar? बेशर्मी के साथ Bilawal Bhutto ने दिया झूठा बयान! अफगानिस्तान में हो सकता है जैश…

भारत का ऑपरेशन सिंदूर
भुट्टो की यह टिप्पणी पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में आई है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार से हवाई हमलों की एक श्रृंखला के साथ जवाब दिया, जिसमें मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय सहित प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। मसूद अजहर ने बाद में दावा किया कि भारतीय हमलों में उसके परिवार के दस सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments