महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने भाजपा सांसद की पटक पटक के मारेंगे टिप्पणी पर निशिकांत दुबे पर लकड़बग्घा का तंज कसते हुए पलटवार किया। उद्धव ने दुबे पर लोगों को बांटकर सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया और भाजपा पर फूट डालो और राज करो की नीति के जरिए राजनीतिक लाभ हासिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। शिवसेना नेता की यह टिप्पणी निशिकांत दुबे द्वारा ठाकरे भाइयों पर हमला करने के बाद आई है। दुबे ने राज ठाकरे को महाराष्ट्र से बाहर आने की चुनौती देते हुए कहा था कि, “तुमको पटक पटक के मारेंगे।”
इसे भी पढ़ें: मराठी में बात नहीं करने पर ‘फूड स्टॉल’ मालिक की पिटाई मामले में MNS के नेता को हिरासत में लिया गया… व्यापारी समाज करने वाला था विरोध प्रदर्शन
संवाददाताओं से बातचीत में उद्धव ने कहा कि भाजपा की नीति हमेशा से फूट डालो और राज करो की रही है। राजनीति की यह शैली अब अपनी प्रासंगिकता खो रही है। मैं समझ सकता हूं कि शनिवार को मुंबई में हमारी रैली की सफलता से उनकी पार्टी बेचैन है। दुबे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ने कहा, “ऐसे ‘लकड़बग्घे’ राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उनका (भाजपा नेताओं का) एकमात्र काम लोगों को भड़काना है। हम किसी भी भाषा के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम किसी भी भाषा को थोपने के लिए बल प्रयोग का विरोध करते हैं।” शिवसेना नेता ने हाल ही में गैर-मराठी भाषियों के खिलाफ हुई हिंसा की तुलना पहलगाम आतंकी हमले से करने के लिए महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार की भी आलोचना की।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों पर हाल ही में हुए हिंसक हमलों के लिए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और उनके चचेरे भाई तथा शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर सोमवार को तीखा हमला बोला और उन्हें चुनौती दी कि वे उत्तर प्रदेश, बिहार या तमिलनाडु में जाकर वहां भी ऐसा करने की कोशिश करें। ठाकरे बंधुओं द्वारा महाराष्ट्र में काम करने वाले उत्तर भारतीय लोगों के खिलाफ किए गए हमले का जिक्र करते हुए दुबे ने कहा कि आप उत्तर प्रदेश, बिहार या तमिलनाडु में आ जाइए। लोग आपको पटक-पटक कर मारेंगे।
इसे भी पढ़ें: नागपुर में सनसनीखेज मामला, अवैध संबंध के चलते लकवाग्रस्त पति की हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
एएनआई से बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि आप लोग हमारे पैसे से जी रहे हैं। आपके पास किस तरह के उद्योग हैं? अगर आप इतने साहसी हैं और हिंदी बोलने वालों को पीटते हैं, तो आपको उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटना चाहिए। अगर आप इतने बड़े ‘बॉस’ हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर आएँ, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आएँ – ‘तुमको पटक पटक के मारेंगे’। उन्होंने कहा कि हम सभी मराठी और महाराष्ट्र के लोगों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी।