प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को नामीबिया पहुंचे जहां वह नामीबियाई राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली और भारत से किसी प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है।आगमन पर प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्होंने पारंपरिक नामीबियाई ढोल बजाने का अभ्यास किया। मोदी राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर नामीबिया की यात्रा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री नामीबिया के संस्थापक जनक एवं प्रथम राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. सैम नुजोमा को भी श्रद्धांजलि देंगे। उनके नामीबिया की संसद को संबोधित करने की भी उम्मीद है।
नामीबिया में प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय ने किया स्वागत। पीएम ने एक्स पर लिखा- “नामीबिया में भारतीय समुदाय भारत-नामीबिया की घनिष्ठ मित्रता को लेकर बेहद आशावादी है और विंडहोक में हुए विशेष स्वागत में यह झलकता है। मुझे अपने प्रवासी समुदाय पर, खासकर जिस तरह से उन्होंने अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव बनाए रखा है, उस पर बेहद गर्व है।”
इसे भी पढ़ें: Namibia पहुंचते ही खुद ढोल बजाने लगे मोदी, डांस-म्युजिक के साथ हुआ जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होटल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया, यहां वे नामीबिया की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान ठहरेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नामीबिया की राजकीय यात्रा के दौरान होटल में ठहरने पर योग के साथ स्वागत किया गया। यह यात्रा भारत के ग्लोबल साउथ के साथ संबंधों को मजबूत करने और व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, खनिज संसाधन और डिजिटल बुनियादी ढांचे में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित है।
इसे भी पढ़ें: Video | नामीबिया में प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक स्वागत, स्थानीय ढोल पर पीएम ने आजमाए हाथ | Narendra Modi Namibia Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा के दौरान फोकस क्षेत्रों में भारत को यूरेनियम निर्यात, नामीबिया में हाल ही में हुई तेल और गैस खोजों का अन्वेषण और संभावित रक्षा सहयोग शामिल हैं। यह यात्रा अफ्रीकी देशों के साथ मज़बूत संबंध बनाने के भारत के प्रयासों पर भी प्रकाश डालती है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करना शामिल है।
The Indian community in Namibia is extremely optimistic about closer India-Namibia friendship and this reflected in the special welcome in Windhoek. I am extremely proud of our diaspora, particularly the manner in which they have retained a connect with their culture and… pic.twitter.com/95eJSdA510
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2025