कांवड़ शिविरों की समीक्षा बैठक में दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली से लगभग 2.5 करोड़ कांवड़ यात्री निकलते हैं और लाखों दिल्लीवासी भी कांवड़ लेकर आते हैं। उनके स्वागत की भव्य तैयारियाँ हैं। नगर निगम भी हमारे साथ है और इस बार ऐतिहासिक स्वागत होगा। भव्य स्वागत द्वार बनाए जाएँगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश हैं, सहायता राशि कांवड़ समितियों के खाते में जमा की जा रही है। पहली बार मुफ़्त बिजली दी जा रही है और इसके साथ ही सिंगल विंडो क्लियरेंस का प्रावधान किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand: कांवड़ यात्रा को लेकर पुष्कर सिंह धामी की बड़ी बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने साफ किया कि सरकार और नगर निगम ने कांवड़ मार्ग में मीट की दुकानें बंद करने का फ़ैसला लिया है। दूसरी ओर जंगपुरा से भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी शराब और मांस की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करने का अनुरोध किया था। विधायक ने कहा था कि शराब और मांस की दुकानों पर अस्थायी प्रतिबंध यात्रा की पवित्रता का सम्मान करेगा और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकेगा। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कोई मांस न बेचा जाए। 26 जून को सरकार ने यह भी आदेश दिया कि तीर्थयात्रा मार्ग पर सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने होंगे।
इसे भी पढ़ें: हरिद्वार से गंगा जल लेकर घर लौट रही महिला श्रद्धालु की कांवड़ में एक शख्स ने थूका… पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिंदू कैलेंडर के पवित्र महीने सावन के दौरान श्रद्धालु पवित्र नदियों से जल लेकर विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव को चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा करते हैं। इस साल कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होगी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य मारवाह ने कहा कि श्री गुरु सिंह सभा एक धार्मिक संस्था है, जो सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘हम अपील करते हैं कि कांवड़ यात्रा के निर्धारित मार्गों पर मांस और शराब की दुकानें अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएं, ताकि इसकी पवित्रता बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।’
#WATCH | Delhi: At the review meeting of Kanwar camps, Delhi minister Kapil Mishra says, “Around 2.5 crore Kanwar Yatris set out from Delhi, and lakhs of people of Delhi also bring Kanwar. There are grand preparations to welcome them. The Municipal Corporation is also with us,… pic.twitter.com/1rKCtdugp1
— ANI (@ANI) July 9, 2025