सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने इटली के फ्लेवियो कोबोली को हराकर विंबलडन में रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। साथ ही वह आठवीं बार खिताब जीतने से महज एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। नोवाक अभी तक 24 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं, जिसमें 7 विंबलडन शामिल हैं। इसके साथ ही जोकोविच ने रोजर फेडरर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बता दें कि, जोकोविच और फेडरर दोनों के नाम 13-13 बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड था। अब जोकोविच ने फेडरर को पछाड़ दिया है।
सबसे ज्यादा बार विंबलडन के मेंस सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी
जहां नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 14 बार (2007, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021, 2022, 2023, 2024, 2025 ) विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं रोजर फेडरर ने 13 बार (2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2008, 2009, 2012, 2014, 2015, 2016, 2017, 2019) सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। तो तीसरे नंबर पर जिमी कॉनर्स हैं जिन्होंने (1974, 1975, 1977, 1978, 1979, 1980, 1981, 1982, 1984, 1985, 1987) 11 बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
क्वार्टर फाइनल में फ्लेवियो कोबोली ने पहला सेट जीतने में कामयाबी हासिल की लेकिन जोकोविच ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। उन्होंने 6-7 (6), 6-2, 7-5, 6-4 से फ्लेवियो कोबोली को हराया। इससे पहले मुकाबले में भी जोकोविच ने कुछ इसी तरह से जीत अपने नाम की। उन्होंने आखिरी-16 के मुकाबले में एलेक्स डी मिनौर से पहला सेट हारने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में जब जोकोविच का मुकाबला 23 साल के जैनिक सिनक से होगा।