Saturday, July 12, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयBuilding collapse in Delhi | दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने से...

Building collapse in Delhi | दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत, आठ घायल, बचाव कार्य जारी

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और एक साल के बच्चे समेत आठ लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इमारत ढहने से घायल हुए लोगों में इमारत में रहने वाले एक ही परिवार के 10 सदस्य और उसके आसपास रहने वाले कुछ अन्य लोग शामिल हैं।आठ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि मलबे में फंसे अन्य लोगों को बचाने के प्रयास अभी भी जारी हैं। मौतों की पुष्टि प्रभासाक्षी नहीं कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगभग सभी प्रमुख सड़कें खोल दी गई हैं : सुक्खू

 

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें वेलकम थाने में शनिवार सुबह करीब सात बजकर चार मिनट पर ईदगाह, वेलकम के पास चार मंजिला इमारत के ढहने की सूचना मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि इमारत की तीन मंजिलें ढह चुकी थीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक आठ घायलों को बचाया गया है – सात को जेपीसी अस्पताल और एक को जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।’’
 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, चार लोग गिरफ्तार

 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) संदीप लांबा ने कहा, ‘‘इमारत के मालिक मतलूब अपने परिवार के साथ इसी इमारत में रहते थे। भूतल और पहली मंजिल खाली हैं। सामने वाली इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।’’
परवेज (32), उनकी पत्नी सिज़ा (21), बेटा अहमद (14 माह) और भाई नावेद (19) इमारत के ढहने के समय अंदर मौजूद थे, जिन्हें बचा लिया गया है।
वहीं, गोविंद (60) और उनके भाई रवि कश्यप (27) और उनकी पत्नियां क्रमश: दीपा (56) तथा ज्योति (27) दुर्घटना के वक्त इमारत के बाहर थे अैर उन्हें भी चोटें आईं हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
 
इस इमारत के सामने वाली इमारत में रहने वाले अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि उन्हें भी इस घटना में चोटें आई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ जैसे ही इमारत गिरी, मलबा हमारी इमारत पर आ गिरा और मैं भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों समेत हर कोई परिवार को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है। हमें उम्मीद है कि वे सुरक्षित होंगे।’’
 
इमारत उस समय गिरी जब स्थानीय लोग सुबह की सैर पर निकले थे। उनमें से कई लोगों ने खुद ही बचाव कार्य शुरू कर दिया और दमकल विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश की।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि सीलमपुर में ईदगाह रोड के पास जनता कॉलोनी की गली नंबर पांच में एक इमारत गिर गई जिसके बाद बचाव कार्य के लिए सात दमकल गाड़ियां घटनास्थल भेजी गई हैं।
 

स्थानीय निवासी अस्मा ने ‘कहा, ‘सुबह करीब सात बजे मैं अपने घर में थी तभी मुझे तेज आवाज सुनाई दी और चारों तरफ धूल छा गई। जब मैं नीचे आई तो देखा कि हमारे पड़ोसी का घर ढह गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें नहीं पता कि कितने लोग फंसे हैं लेकिन वहां एक परिवार रहता था जिसमें 10 लोग थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments