रूस ने हमले तेज करते हुए शनिवार रात को यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन से बमबारी की जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।
रूसी हमलों से इस तीन साल से अधिक पुराने युद्ध के समाप्त होने की संभावनाएं और क्षीण हो गई हैं।
क्षेत्रीय गवर्नर रुस्लान जापारानियुक ने शनिवार को बताया कि रूसी सेना ने दक्षिण-पश्चिमी यूक्रेन के चेर्नित्सि क्षेत्र के बुकोविना क्षेत्र पर चार ड्रोन और एक मिसाइल से हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि ड्रोन से किए गए हमलों के बाद मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई।
क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि यूक्रेन के पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र में हुए ड्रोन हमले में छह लोग घायल हो गए हैं।
मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि पूर्वोत्तर यूक्रेन के खार्किव में आठ ड्रोन और दो मिसाइलों से हमला किया गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं।
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने शनिवार रात तक यूक्रेन में 597 ड्रोन और 26 क्रूज मिसाइलें दागीं। इनमें से 319 ड्रोन और 25 क्रूज मिसाइलें मार गिरायी गईं।
वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने शनिवार रात 33 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।