भारत की मशहूर बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल ने पति और पूर्व शटलर पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद रविवार की देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की।
साइना और परुपल्ली कश्यप की 6 साल की शादी टूटने से पूरा खेल जगत हैरान है। साइना ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, कभी-कभी जिंदगी हमें अलग रास्तों पर ले जाती है। बहुत सोच विचार के बाद हमने अलग होने का फैसला लिया है। हम एक-दूसरे के लिए शांति, विका और सेहतमंद जिंदगी का चुनाव कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि, मैं बीते पलों के लिए आभारी हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। कृपया इस समय हमारी निजता का सम्मान करें।
साइना और कश्यप की मुलाकात हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद अकादमी में हुई थी, जहां दोनों ने बचपन से एक साथ ट्रेनिंग ली थी। 14 दिसंबर 2018 को दोनों ने शादी की थी। जहां साइना ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया और वर्ल्ड नंबर 1 बनीं, कहीं कश्यप भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में गोल्ड मेडल जीतकर टॉप-10 में पहुंचे थे।
पारुपल्ली कश्यप ने 2024 की शुरुआत में पेशेवर बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था और अब वह कोचिंग में सक्रिय हैं। साइना नेहवाल पिछले साल से ही ब्रेक पर हैं और सिंगापुर ओपन 2023 के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है।
साइना ने पिछले साल गगन नारंग के पॉडकास्ट हाउस ऑफ ग्लोरी में अपने करियर को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें आर्थराइटिस की समस्या है और वह अपने भविष्य़ को लेकर विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा था कि, मैं भी इस बारे में सोच रही हूं। उन्होंने संकेत दिया था कि 2025 के अंत तक वह संन्यास को लेकर आखिरी फैसला लेंगी।