Friday, July 18, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनBollywood Wrap Up | सैफ अली खान के लाडले पर भारी पर...

Bollywood Wrap Up | सैफ अली खान के लाडले पर भारी पर पड़ा चंकी पांडे का बेटा, तमिल निर्देशक वेलु प्रभाकरन का निधन

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मीडिया से अपनी नवजात बेटी की तस्वीरें न लेने का अनुरोध किया। उन्होंने उनके साथ मिठाइयों का एक पैकेट भी साझा किया। इस जोड़े ने मुंबई के उस अस्पताल के बाहर खड़े पत्रकारों को एक प्यारा सा कार्ड भेंट किया, जहाँ उन्होंने इस हफ़्ते की शुरुआत में अपनी बेटी का स्वागत किया था। गिफ्ट के साथ कार्ड पर लिखे नोट में लिखा था, “कृपया तस्वीरें न लें, केवल आशीर्वाद दें”, जिससे स्पष्ट हो गया कि इस खुशी के पल में परिवार के लिए गोपनीयता की आवश्यकता होगी।
……………………………………………………………………………………………………..
नन्ही परी को लेकर घर पहुंचे Sidharth Malhotra-Kiara Advani,
पेरेंट्स बनने के बाद कपल ने की बच्ची को लेकर मीडिया से अपील
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर खास अपील की है
एक्टर ने लिखा है, ‘हम आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं. 
हमारा दिल प्यार से भरा है. पेरेंट्स बनने की इस नई जर्नी में अपना पहला कदम 
रखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि हम एक परिवार के रूप में इसको जमकर एंजॉय करेंगे
अगर ये पल प्राइवेट रहे तो हमारे लिए बहुत मायने रखेगा. इसलिए प्लीज कोई फोटो ना लें,
सिर्फ आशीर्वाद दें आपके सहयोग के लिए धन्यवाद. सिद्धार्थ और कियारा’
……………………………………………………………………………………………………..
लोकप्रिय तमिल निर्देशक और छायाकार वेलु प्रभाकरन का निधन हो गया
लंबी बीमारी के कारण चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई
वेलु ‘नालया मणिथन’, ‘सिवन’ और ‘पुथिया आची’ 
जेसी शानदार मूवीज के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर थे
फिल्म इंडस्ट्री वेलु प्रभाकरन के निधन पर शोक मना रही है
……………………………………………………………………………………………………..
अहान पांडे की फिल्म सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई
सैफ अली खान के लाडले पर भारी पर पड़ा चंकी पांडे का बेटा
डेब्यू से पहले ही लूटी महफिल, एडवांस बुकिंग में कूट दिए इतने करोड़
फिल्म ने 5 करोड़ रुपयों से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली थी
फिल्म की तारीफ सलमान खान ने भी की है।
एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में ही अहान ने इब्राहिम अली खान को पीछे छोड़ दिया
……………………………………………………………………………………………………..
पंचायत के बाद खूनी खेल में शामिल हुए ‘प्रधान जी’
रघुबीर यादव जल्द ही खूनी खेल में नजर आने वाले हैं। 
रघुबीर यादव ने वाणी कपूर की सीरीज मंडला मर्डर्स में 
पंडित का किरदार निभाया है जो 25 जुलाई को रिलीज हो रही है
……………………………………………………………………………………………………..
 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments