Saturday, July 26, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयथीम रोड पर वृक्षारोपण में गड़बड़ी पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया सख्त —...

थीम रोड पर वृक्षारोपण में गड़बड़ी पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया सख्त — ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश, नई पौध की आपूर्ति व सुधार कार्य जारी

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के मध्य से गुजर रहे 14 किलोमीटर लंबे थीम रोड के सौंदर्यीकरण पर हुई अनियमितता और घोर लापरवाही पर केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सख्त चेतावनी दी है। सिंधिया के प्रयासों और तत्कालीन प्रदेश सरकार के सहयोग से उक्त सड़क मार्ग के नवीनीकरण तथा डिवाइडर पर वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था लेकिन कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही के चलते सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए वृक्ष सूखने की कगार पर हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा वर्ष 2022–23 में 14 किलोमीटर डिवाइडर पर वृक्षारोपण कार्य के लिए भोपाल की एक फर्म को 99 लाख का ठेका दिया था। लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य को अधूरा छोड़ ₹14 लाख की भुगतान राशि लेने के बाद परियोजना को बीच में ही छोड़ दिया गया। इससे न केवल नागरिकों की अपेक्षाओं को ठेस पहुंची, बल्कि डिवाइडर पर लगाए गए पौधे उचित देखरेख के अभाव में सूखने लगे और क्षेत्र में झाड़ियाँ और जंगली घास फैल गई।
*सिंधिया के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई*
जैसे ही यह जानकारी केंद्रीय मंत्री सिंधिया के संज्ञान में पहुंची, उन्होंने तत्काल जिला कलेक्टर, शिवपुरी से संपर्क कर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की और संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ₹99 लाख की कुल स्वीकृत राशि में से ₹14 लाख का कार्य हुआ, जिसके बाद भुगतान किया गया। लेकिन कार्य में लापरवाही के चलते पौधों की स्थिति खराब हो गई और तत्पश्चात ठेकेदार की ₹3 लाख की सुरक्षा राशि ज़ब्त कर ली गई है।
*नई पहल: अनुकूल पौधों की खेप और सफाई कार्य*
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देश के बाद फिलहाल डिवाइडर की झाड़ियों और जंगली घास की सफाई का कार्य प्रगति पर है, जो अगले कुछ दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके पश्चात इस बार स्थान की अनुकूलता के अनुसार पौधों की नई खेप लगाई जाएगी। जानकारी अगले सप्ताह ₹80,000 की लागत से लगभग 500 पौधे पुनः रोपे जाएंगे, ताकि थीम रोड के सौंदर्य को फिरसे बहाल किया जा सके। यह पूरा घटनाक्रम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन उत्तरदायी कार्यशैली और सजग नेतृत्व को दर्शाता है। केंद्रीय मंत्री का यह स्पष्ट संदेश है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता से जुड़े विकास कार्यों को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ ही पूरा किया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments