बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य में बढ़ते अपराधों के कारण नीतीश सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। सिर्फ़ विपक्ष ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान भी नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
हाल ही में, होमगार्ड परीक्षा के लिए आई एक महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना को लेकर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला था। अब, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को आड़े हाथों लिया है।
तेजस्वी यादव का चिराग पासवान पर पलटवार
चिराग पासवान के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम लगातार कहते रहे हैं कि बिहार में कानून-व्यवस्था आपराधिक अराजकता में बदल गई है। अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए हैं। चिराग पासवान इस पर सिर्फ़ अफ़सोस जता रहे हैं, यानी वो मानते हैं कि वो सरकार का हिस्सा हैं, लेकिन अफ़सोस जताने के अलावा वो कुछ नहीं कर सकते। इससे पता चलता है कि वो एक कमज़ोर मंत्री हैं, एक कमज़ोर सहयोगी हैं।’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, ‘आप इस सरकार में हैं, जिसका एक इंजन भ्रष्टाचार का है और दूसरा अपराध का, और आप सिर्फ़ अफ़सोस जता रहे हैं। आपने क्या कार्रवाई की है? इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार चलता रहेगा, लेकिन आप अपनी कुर्सी नहीं छोड़ेंगे। इससे पता चलता है कि आपको बिहार से कम और अपनी कुर्सी से ज़्यादा लगाव है।’
तेजस्वी यादव के इस बयान से स्पष्ट है कि राजद आगामी चुनाव में कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को एक प्रमुख मुद्दा बनाने की तैयारी में है, वहीं चिराग पासवान के बयानों को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
#WATCH | Patna: On Union Minister Chirag Paswan’s statement, RJD leader Tejashwi Yadav says, “We have been consistently saying that law and order in Bihar has turned into criminal disorder. Criminals have become ‘Vijay’ and ‘Samrat’… Chirag Paswan is only expressing regret over… pic.twitter.com/960Pq1qivN
— ANI (@ANI) July 27, 2025
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: राजद से निष्कासित Tej Pratap Yadav का बड़ा ऐलान, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
चिराग पासवान ने क्या कहा था?
होमगार्ड की परीक्षा के लिए आई महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना पर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं। चिराग पासवान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी सरकार का बचाव करना पड़ रहा है जो बिहार वासियों को सुरक्षा देने में विफल हो चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक है और पुलिस-प्रशासन ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकामयाब है, तो ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? चिराग ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो प्रदेश के लिए स्थिति और भी भयावह हो जाएगी।