Saturday, August 2, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयGaza की तस्वीरें देख ट्रंप का पसीजा दिल, नेतन्याहू के दावे को...

Gaza की तस्वीरें देख ट्रंप का पसीजा दिल, नेतन्याहू के दावे को भी कर दिया खारिज

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा में मानवीय संकट और यूक्रेन युद्ध को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर के साथ स्कॉटलैंड के टर्नबेरी स्थित अपने गोल्फ क्लब में हुई बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि वे इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के इस दावे से सहमत नहीं हैं कि ‘गाजा में भुखमरी नहीं है।’ ट्रम्प ने कहा कि मैंने टीवी पर गाजा के बच्चों की तस्वीरें देखीं, वे बहुत भूखे नजर आ रहे हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें खाना मिले। उन्होंने दोहराया कि अमेरिका गाजा में मानवीय सहायता भेजने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इजरायल को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खाना लोगों तक पहुंचे। 

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प प्रशासन भारतीय दर्शन को अपनाकर वैश्विक समस्याओं का हल निकाल सकते हैं

इजराइल और हमास के बीच 21 महीने से जारी युद्ध में 60,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने यह नहीं बताया कि इन मृतकों में कितने आम नागरिक या चरमपंथी हैं। मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में करीब आधी संख्या महिलाओं और बच्चों की है। खाद्य संकटों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण ने कहा कि  इस समय गाजा पट्टी में भुखमरी की सबसे खराब स्थिति उत्पन्न हो रही है और यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो इससे बड़ी संख्या में लोगों के जान गंवाने की आशंका है। इजराइल द्वारा सख्त नाकेबंदी जैसी हाल की कार्रवाईयों के कारण स्थिति बेहद खराब हो गई है। इजराइल ने हाल के दिनों में गाजा में खाद्यान्न की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कई नये कदमों की घोषणा की है। हालांकि सहायता समूहों का कहना है कि इन उपायों का तत्काल कोई खास असर नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: आपके पास 10 से 12 दिन हैं, रूस को शांति समझौते के लिए ट्रंप ने दी नई डेडलाइन, बता दिया आगे क्या होने वाला है

इजराइल ने नवीनतम हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की, जो सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच घोषित संघर्ष विराम समय सीमा के बाहर हुए। सहायता एजेंसियों ने नये उपायों का स्वागत किया है, लेकिन उनका कहना है कि ये नाकाफी हैं। दुर्बल बच्चों की तस्वीरों ने दुनिया भर में आक्रोश उत्पन्न कर दिया है। गाजा की अधिकांश आबादी अब सहायता पर निर्भर है और खाद्य सामग्री तक पहुंच लगातार खतरनाक होती जा रही है। जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विमानों ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाई। जॉर्डन की सेना ने बताया कि जॉर्डन और यूएई वायुसेना के दो विमानों ने सोमवार को गाजा में 17 टन मानवीय सहायता पहुंचाई। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments