Friday, August 1, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयभारत को लेकर बार-बार बयान जारी कर रहे ट्रंप, अब कहा- मर...

भारत को लेकर बार-बार बयान जारी कर रहे ट्रंप, अब कहा- मर गई…

24 घंटे भी नहीं बीते और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिक्स और रूस के खिलाफ खुलकर हमला कर रहे हैं और वोभी भारत का नाम लेकर। अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो चुकी है और इस बार ये लड़ाई उस टैरिफ के ऐलान को लेकर है, जिसके बाद भारत में हड़कंप मचा है। अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ और 25 प्रतिशत पैनल्टी लगा दी है। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति का गुस्सा मानो भारत के लिए नहीं रूस के लिए ज्यादा हो। रूस के साथ दोस्ती को लेकर ट्रंप कितने ज्यादा गुस्से में हैं, उनके द्वारा जारी हो रहे बयान बता रहे हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया ट्रूथ प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा ही बयान दिया। जिसमें उन्होंने भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी कह दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस को लेकर बेहद ही तीखी टिप्पणी की है। ट

इसे भी पढ़ें: टैरिफ लगा ट्रंप ने दिखा दी ताकत के बल पर शांति लाने वाली इच्छा, अब India-US ट्रेड डील खत्म कर मोदी देंगे अमेरिका को शिक्षा?

भारत-रूस की अर्थव्यवस्था को मरा हुआ बताया 

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने भारत के बहुत ज़्यादा टैरिफ़ के कारण उसके साथ बहुत कम व्यापार किया है, और उन्हें दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ़ बताया। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा मुझे इसकी परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को मिलकर कैसे गिरा सकते हैं। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है। उनके टैरिफ़ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं। इसी तरह, रूस और अमेरिका भी साथ मिलकर लगभग कोई व्यापार नहीं करते। इसे ऐसे ही रहने दें।  

अमेरिका ने 25 % टैरिफ लगाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर दोनों देशों के बीच जारी बातचीत में कुछ गतिरोध के संकेतों के बीच भारत पर एक अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा, ट्रंप ने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त जुर्माना लगाने का भी फैसला किया। यह आश्चर्यजनक घोषणा ऐसे समय में की गई है जब एक दिन पहले ही भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि एक अमेरिकी व्यापार दल व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए 25 अगस्त से भारत का दौरा करेगा। इस घोषणा को भारत पर अमेरिका की मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसने हाल ही में जापान, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) जैसे प्रमुख साझेदारों के साथ अनुकूल व्यापार समझौते किए हैं।  

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ़ वाले दांव पर BJP बोली, भारत अपने हित में काम करेगा, दबाव में नहीं आएगा

ट्रम्प पर भारत की प्रतिक्रिया

ट्रम्प द्वारा भारत पर रूसी तेल और हथियार खरीदने के फैसले का हवाला देते हुए 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के कुछ ही घंटों बाद, केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वह देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र ने ट्रम्प के बयान पर ध्यान दिया है और वर्तमान में इसके प्रभावों का अध्ययन कर रहा है। सरकार ने कहा कि भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से “एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर पहुँचने के लिए” बातचीत कर रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments