चिली में तांबे की एक खदान का एक हिस्सा ढहने के बाद उसमें फंसे पांच खनिकों में से एक का शव बचाव दल ने बरामद कर लिया है।
खदान ‘एल टेनिएंटे’ के निदेशक ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बचाव दल उन पांच खनिकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जो बृहस्पतिवार शाम मध्य चिली की ‘एल टेनिएंटे’ खदान में फंस गए थे। दरअसल इस इलाके में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और उसके बाद खदान के चारों ओर की चट्टानें ढह गईं और इसी क्रम में खदान का एक हिस्सा भी ढह गया था।
यह खदान चिली में तांबे की सबसे बड़ी खदानों में से एक है।
खनिकों तक पहुंचने के लिए 90 मीटर (295 फुट) गहरी चट्टान खोदने की कोशिश कर रहे बचाव दल के एक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को मिला शव खदान में फंसे पांच खनिकों में से एक का है।
एल टेनिएंटे के निदेशक एंड्रेस म्यूज़िक ने कहा कि अधिकारी शव की शिनाख्त की कोशिश कर रहे हैं।
चिली की ‘नेशनल कॉपर कॉर्पोरेशन’ ने कहा कि नौ अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं। उसने इस घटना को ‘‘भूकंपीय घटना’’ का परिणाम करार दिया।