ओडिशा के बालासोर जिले में 20 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले महीने हुई छात्रा की मौत के सिलसिले में रविवार देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज में एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने एक शिक्षक के खिलाफ दर्ज कराई गई यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कथित रूप से न्याय न मिलने के बाद खुद को आग लगा ली थी।
इसे भी पढ़ें: दो वोटर ID कार्ड का आरोप, Tejashwi Yadav से चुनाव आयोग ने मांगी सफाई
अधिकारी ने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए लोगों में कॉलेज की छात्रा ज्योति प्रकाश बिस्वाल शामिल है जो उक्त छात्रा को बचाने के प्रयास में झुलस गई थी। इसके अलावा छात्र संगठन की राज्य इकाई के संयुक्त सचिव शुभ्रा संबैत नायक को गिरफ्तार किया गया है।’’
इसे भी पढ़ें: ‘कटहल’ और ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म को मिला नेशनल अवार्ड, फिल्मकारों का है छत्तीसगढ़ से जुड़ाव
बिस्वाल को हाल ही में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार देर रात उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले, कॉलेज में सहायक प्रोफेसर समीरा कुमार साहू और संस्थान के पूर्व प्राचार्य दिलीप घोष को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।