Wednesday, August 6, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयहर बाढ़ पीड़ित के साथ खड़ी है भाजपा सरकार- ज्योतिरादित्य सिंधिया

हर बाढ़ पीड़ित के साथ खड़ी है भाजपा सरकार- ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर/भोपाल। केंद्रीय मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 04 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ गुना संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित जिलों का संयुक्त हवाई दौरा किया।
मुख्यमंत्री को ग्वालियर से रवाना करने के पश्चात मीडिया से बातचीत में सिंधिया ने कहा मुख्यमंत्री के साथ आज हमने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों में बाढ़ की स्थिति का व्यापक जायजा लिया। बीते कुछ दिनों में हुई अतिवृष्टि ने इन क्षेत्रों में गंभीर स्थिति पैदा की है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश स्तर पर SDRF की टीमें सक्रिय की गईं, और राष्ट्रीय स्तर पर मैंने स्वयं गृह मंत्री श्री अमित शाह से चर्चा कर NDRF की टीमें दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ, झांसी और ग्वालियर से भेजवाईं। साथ ही दो हेलिकॉप्टर भी ग्वालियर में तैनात किए गए।
हालांकि, बरेली से भेजा गया एक हेलिकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण उड़ान नहीं भर सका। सिंधिया ने बताया कि सेना और राहत दलों के अथक प्रयासों से शिवपुरी में लगभग 400, गुना में 300 और अशोकनगर में 150 लोगों की जान बचाई गई।
किसानों की फसलों मूंगफली, मक्का और सोयाबीन को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और पशुधन की हानि भी हुई है। अब तक शिवपुरी जिले में 22 और गुना में 7 लोगों की दुःखद मृत्यु की सूचना है।
सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया है कि फसल, मकान और पशुधन की क्षति का शीघ्र सर्वे कराकर पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा वितरित किया जाए। यह केवल एक प्रशासनिक कवायद नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता हैं, हर पीड़ित के साथ खड़े रहने की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments