Thursday, August 7, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनDeepika Kakkar Birthday: कभी एयर होस्टेस की नौकरी करती थीं दीपिका कक्कड़,...

Deepika Kakkar Birthday: कभी एयर होस्टेस की नौकरी करती थीं दीपिका कक्कड़, आज मना रहीं 39वां जन्मदिन

छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आज यानी की 06 अगस्त को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। दीपिका का जन्म 06 अगस्त 1986 को पुणे में हुआ था। दीपिका ने ‘ससुराल सिमर का’ से लाखों दिलों पर राज किया। एक ओर दीपिका को जिंदगी में शोहरत और प्यार मिला, तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस को धार्मिक विवाद, ट्रोलिंग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा। तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर दीपिका कक्कड़ के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

करियर

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने जेट एयरवेज में बतौर एयर हास्टेस के रूप में अपना करियर शुरू किया था। लेकिन हेल्थ इश्यूज की वजह से दीपिका को यह नौकरी छोड़नी पड़ी और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। दीपिका ने टीवी पर ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से साल 2010 में डेब्यू किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई शोज किए। लेकिन दीपिका को असली पहचान साल 2011 में आए टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ से मिली।
 

पहली शादी नहीं चली

वहीं साल 2018 में दीपिका कक्कड़ ‘बिग बॉस 12’ की विनर बनीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में हिस्सा लिया था। लेकिन तबियत बिगड़ने की वजह से शो को बीच में छोड़ना पड़ा। दीपिका की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही। वहीं उनकी पहली शादी पायलट रौनक सैमसन से हुई थी। जोकि क्रिश्चियन थे। परिवार के तमाम विरोध के बाद एक्ट्रेस ने यह शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला और साल 2015 में उनका तलाक हो गया था।

सेट पर मिला प्यार

इसके बाद दीपिका कक्कड़ को ‘ससुराल सिमर का’ के को एक्टर शोएब इब्राहिम से प्यार हुआ। वहीं साल 2018 में दीपिका ने इस्लाम धर्म अपनाकर शोएब से निकाह कर लिया था। इस फैसले के बाद उनको काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। लेकिन दीपिका ने कहा कि उनके लिए प्यार सबसे ऊपर है। वहीं साल 2023 में दीपिका कक्कड़ ने बेटे को जन्म दिया, जिसका जन्म रुहान रखा है।

स्टेज 2 लिवर कैंसर

साल 2025 में एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला। उन्होंने 14 घंटे की सर्जरी, टारगेटेड थेरेपी और लंबी मेडिकल जर्नी के बाद कैंसर से जंग लड़ी। दीपिका कक्कड़ अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजें बताती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में बताया था कि यह उनकी जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई थी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments