बॉडीबिल्डर और फिटनेस कोच नाजी हिलांग ने 57वें एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीत लिया है। नाजी हिलांग मूलत: अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। इस खास उपलब्धि के लिए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इंस्टाग्राम के जरिए उनका बधाई दी है।
किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा कि, मैं बहुत खुश हूं कि भारत की मिस हिलांग याजिक ने 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्गिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता है।
हिलांग ने इंस्टाग्राम पर बताया पहले किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में न जीत पाने का दर्द ही उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा बना। उन्होंने कहा कि, ये मेडल मैं अपने देश, अपने राज्य अरुणाचल, अपने कोच.. र अंतत: खुद को समर्पित करती हूं। वह एक पुलिस अफसर के रूप में करियर बनाना भी चाहती हैं।
15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में हिलांग ने Women’s Model Physique श्रेणी में गोल्ड मेडल और एक अन्य श्रेणी में सिल्वर पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। वह अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला बनीं जिन्होंने इस खेल की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।