Tuesday, August 26, 2025
spot_img
HomeखेलUS Open 2025: Novak Djokovic दूसरे दौरे में पहुंचे, एम्मा राडुकानू ने...

US Open 2025: Novak Djokovic दूसरे दौरे में पहुंचे, एम्मा राडुकानू ने जीता पहला मैच

24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज की है। नोवाक ने पैर की तकलीफ के बावजूद लर्नर टियेन को 6-1, 7-6, 6-2 से मात दी। 
जोकोविच ने दूसे सेट में कई बार अपना हाथ घुटने पर रखा और फिर उन्हें उपचार भी लेना पड़ा। तीसरे सेट के पहले गेम में अपनी सर्विस टूटने के बाद उन्होंने अगले पांच गेम जीतकर वापसी की। 
विम्बलडन के बाद नोवाक का ये पहला मैच था। 38 वर्षीय दिग्गज ने पहला सेट सिर्फ 24 मिनट में जीता। लेकिन करीब एक घंटे तक चले दूसरे सेट में वह थके हुए नजर आए। तीसरे सेट में उन्होंने वापसी की और ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में लगातार 75वां मैच जीता। 
अमेरिकी ओपन 2021 जीतने वाली एम्मा राडुानू ने 18 वर्ष की उम्र में एक क्वालीफायर के तौर पर खिताब जीतने के बाद यहां पहली जीत दर्ज करते हुए जापान की क्वालीफायर एना स्निबाहारा को 6-1, 6-2 से मात दी। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments