मध्यप्रदेश के सिवनी में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठने को लेकर हुए विवाद में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने दंपति पर चाकू से हमला करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सिवनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा ने बताया कि घटना मंगलवार रात को जबलपुर-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई, जब एक कार में सवार दंपति के साथ बैठे अर्षित वर्मा नाम के व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि हमले में पति-पत्नी दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये।
अधिकारी ने बताया कि हमला करने के बाद कार से निकलकर भागे आरोपी अर्षित ने खुद का गला काट कर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि हमले में घायलों की पहचान प्रकाश ठाकुर और उसकी पत्नी श्रृद्धा ठाकुर के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, घायल महिला ने बताया कि आरोपी अर्षित उसे उद्योग केंद्र में प्रबंधक पद पर सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिलाने के लिए जबलपुर लेकर गया था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कई घंटे तक यहां-वहां घुमाने के बाद जब दंपति ने तंग आकर रुपये वापस करने की बात कही तो आरोपी ने उनसे नियुक्ति पत्र ई-मेल पर आने को कहा।
पुलिस के मुताबिक, प्रकाश ठाकुर ने धोखाधड़ी का अंदेशा होने पर अर्षित से रकम लौटने को कहा, जिसपर तीनों के बीच विवाद हो गया।
पुलिस ने बताया कि विवाद बढ़ने पर पीछे बैठे अर्षित ने धारदार चाकू से प्रकाश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और बगल में बैठी श्रद्धा ने जब पति को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे भी घायल कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, कार में हंगामा देख प्रत्यक्षदर्शियों की भीड़ एकत्रित होने लगी और इस बीच कार से उतरकर भागे अर्षित ने कुछ दूर पहुंचकर उसी चाकू से अपनी गर्दन काट ली, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घायल दंपति का नागपुर स्थित एक अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक, अर्षित का शव बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद सिवनी में उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।