Sunday, August 31, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयNational Sports Day | प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प, खेल उत्कृष्टता का वैश्विक...

National Sports Day | प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प, खेल उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र बनेगा भारत, मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दशक में भारत के खेल परिदृश्य में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है और उनकी सरकार खिलाड़ियों को सहायता देने, बुनियादी ढांचे के निर्माण और भारत को खेल उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाई। इस विशेष अवसर पर हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनकी उत्कृष्टता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’’

इसे भी पढ़ें: Dhyanchand Birth Anniversary: हॉकी के जादूगर ध्यानचंद ने ठुकरा दिया था हिटलर का ऑफर, ऐसे शुरू किया था सफर

उन्होंने कहा कि पिछले दशक में भारत के खेल परिदृश्य में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘युवा प्रतिभाओं को तराशने वाले जमीनी स्तर के कार्यक्रमों से लेकर विश्व स्तरीय सुविधाओं के निर्माण तक, हम अपने देश में एक जीवंत खेल पारिस्थितिकी तंत्र देख रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार खिलाड़ियों को सहयोग देने, बुनियादी ढांचे के निर्माण और भारत को खेल उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि यह बेहद खुशी की बात है कि बिहार पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह टूर्नामेंट रोमांचक मैचों, असाधारण प्रतिभा के प्रदर्शन और यादगार क्षणों से भरपूर होगा जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। मोदी ने कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद की जयंती भी है और इसी दिन बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 शुरू हो रहा है। उन्होंने एक्स पर कहा, ‘‘मैं एशिया कप में भाग लेने वाली सभी टीमों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और समर्थकों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: National Sports Day 2025: हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है नेशनल स्पोर्ट्स डे, जानिए इतिहास और महत्व

 

इसके अवाला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हॉकी के जादूगर, पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी युवा साथियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की अनंत शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनका जीवन अनुशासन, समर्पण और खेल-कौशल की प्रेरणा है।’’ योगी आदित्यनाथ ने आह्वान किया, ‘‘आइए, खेल संस्कृति को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण हेतु संकल्पित हों। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments