अमेरिका के उपराष्ट्पति जेडी वेंस से सवाल किया गया कि क्या आप राष्ट्रपति पद की भूमिका के लिए तैयार हैं? जवाब आया कि अगर कोई बड़ी त्रासदी होती है तो मैं तैयार हूं। बीच में खबरें आई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी यानी सीवीआई नाम की बीमारी है। ये पैर की नसों से जुड़ी हुई एक बीमारी होती है। इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी पत्रकार ने वेंस से सवाल करते हुए पूछा कि उपराष्ट्रपतिके रूप में आप राष्ट्रपति पद से बस एक कदम की दूरी पर हैं। आपके बॉस यानी डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले सबसे उम्रदराज लोगों में से एक हैं, क्या आप कमांडर इन चीफ की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं?
इसे भी पढ़ें: भारत से भिड़ा अमेरिका, मोदी के जय को ट्रंप के वेंस ने दी धमकी
जेडी वेंस ने जवाब दिया कि पिछले 200 दिनों में अच्छी नौकरी की ट्रेनिंग मिली है। लेकिन मैं ये भी कह सकता हूं कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है। उनमें गजब की एनर्जी है। मुझे लगता है कि वो सबसे आखिर में सोने वाले व्यक्ति हैं। रात में फोन करने वाले वो आखिरी व्यक्ति होते हैं। सुबह उठने वाले और फोन करने वाले भी वो पहले व्यक्ति हैं। लेकिन हां, भयानक त्रासदियां होती रहती हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अमेरिका के राष्ट्रपति अच्छी स्थिति में हैं। अपना बाकी कार्यकाल पूरा करेंगे और अमेरिकी लोगों के लिए महान काम करेंगे। ईश्वर न करे अगर कोई बड़ी त्रासदी होती है तो मैं तैयार हूं। वेंस ने ये भी साफ किया कि ट्रंप पूरी तरह से फिट हैं और अपना टर्म पूरा करेंगे। लेकिन अगर कुछ ऐसा होता है तो वो उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: ये शख्स होगा ट्रंप का उत्तराधिकारी! अमेरिकी राष्ट्रपति ने कर दिया चौंकाने वाला ऐलान
आपको बता दें कि 41 साल के जेडी वेंस अमेरिका के इतिहास के तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति हैं। दूसरी तरफ अगर ट्रंप अपना कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो वो अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन जाएंगे। इस साल जनवरी में जब उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी तो उनकी उम्र 78 साल और 7 महीने थी। उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का रिकार्ड तोड़ा था। जिनकी उम्र 2021 में शपथग्रहण करते वक्त 78 साल और 2 महीने थी। आपको याद दिला दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अक्सर जो बाइडेन के स्वास्थ्य का मजार उड़ाया। लेकिन अब ट्ंप की सेहत को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं। अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात का एक वीडियो खासा चर्चा का विषय बना था। ट्रंप लाल कालीन पर चलते समय डगमगाते नजर आए। ट्रंप का दाहिना पैर उन्हें बाईं ओर ढकेल रहा था। फिर ट्रंप इसे संतुलित करने की कोशिश में दूसरी ओर जा रहे थे। ट्रंप नशे में नहीं दिख रहे थे। फिर भी अपने पैरों पर कंट्रोल खो रहे थे। ट्रंप बार बार कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सदियों से दुश्मनी है। अमेरिका का राष्ट्रपति जानबूझकर 79 साल पहले अलग हो चुके दो देशों के बीच सदियों की शत्रुता की बात क्यों करेगा?