Tuesday, December 30, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयराज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और प्रकाशकों को समाज के सभी वर्गों तक पुस्तकें पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

राज्यपाल ने लखनऊ स्थित बलरामपुर गार्डन में आयोजित 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया तथा मेले का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर आयोजकों ने राज्यपाल को पुस्तकें एवं पौधे भेंट किए।

राज्यपाल ने मेला परिसर में पुस्तकों का अवलोकन करते हुए न केवल गहरी रुचि दिखाई, बल्कि स्वयं भी कुछ विशेष पुस्तकें खरीदीं।
उन्होंने प्रकाशकों और विक्रेताओं से संवाद स्थापित कर पुस्तकों के महत्व और पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने का प्रेरणादायक संदेश दिया।
यह राष्ट्रीय पुस्तक मेला ‘विजन 2047: विकसित भारत, विकसित प्रदेश’ की थीम पर आधारित था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments