Tuesday, December 30, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयBihar: गाय-भैंस पालकों को सरकार दे रही है पुरस्कार, 15 सितम्बर तक...

Bihar: गाय-भैंस पालकों को सरकार दे रही है पुरस्कार, 15 सितम्बर तक करें आवेदन

गाय और भैंस पालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत सरकार का पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2025 देने की घोषणा की है। इसके लिए इच्छुक गाय एवं भैंस पालक गृह मंत्रालय (एमएचए) भारत सरकार के ऑनलाइन पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर जाकर 15 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ा!

गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए तीन कैटेगरी निर्धारित की गई है, जिसमें स्वदेशी गाय भैंस नस्ल का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति/दूध उत्पादक कम्पनी (एमसीपी) / डेयरी किसान उत्पादक संगठन (जीएफपीओ) और सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन शामिल है। यह पुरस्कार योग्यता के आधार पर दिया जा रहा है जिसके लिए 15 अगस्त 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 15 सितम्बर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। 
 

इसे भी पढ़ें: बिहार की महिलाओं को CM की डबल सौगात! 80 पिंक बसें व सभी बसों में ई-टिकटिंग शुरू

केवल एक कैटेगरी में ही कर सकते हैं आवेदन

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (एनजीआरए) के लिए तीन श्रेणी है। प्रथम श्रेणी में आनेवाले पशुपालक को 5,00,000/- (पांच लाख) रुपए, द्वितीय श्रेणी के लिए 3,00,000/- (तीन लाख) रुपए और तृतीय श्रेणी के लिए 2,00,000/- (दो लाख) रुपए पुरस्कार स्वरुप दी जाएगी। एक व्यक्ति / संस्था किसी एक ही कैटेगरी में आवेदन कर सकते है। वहीं विगत वर्षों में इस तरह के पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति / संस्था आवेदन नहीं कर सकते है। यह पुरस्कार पाने के लिए अपने आवेदन को पूर्ण रुप से भरें। अपूर्ण आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) के ऑनलाइन पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments