Monday, October 20, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनAkshay Kumar Birthday: कॉमेडी और एक्शन के उस्ताद हैं अक्षय कुमार, आज...

Akshay Kumar Birthday: कॉमेडी और एक्शन के उस्ताद हैं अक्षय कुमार, आज मना रहे 58वां जन्मदिन

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार आज यानी की 09 सितंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाकर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। पहले अक्षय कुमार ने एक्शन स्टार के रूप में और फिर कॉमेडी फिल्मों में भी हाथ आजमाया। अक्षय कुमार ने सामाजिक संदेशों और देशभक्ति वाली फिल्मों में भी काम किया है। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

जन्म और परिवार

पंजाब के अमृसतर में 09 सितंबर 1967 को अक्षय कुमार का जन्म हुआ था। इनका असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है। इडंस्ट्री के लोग अक्षय कुमार को ‘खिलाड़ी कुमार’ कहकर बुलाती है। अब तक अभिनेता करीब 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

फिल्मी करियर

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से की थी। लेकिन उनको असली पहचान साल 1992 में आई फिल्म ‘खिलाड़ी’ से मिली। इसके बाद वह ‘खिलाड़ी’ सीरीज की फिल्मों की वजह से ‘बॉलीवुड का खिलाड़ी’ कहलाए जाने लगे। साल 1996 में फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों में अपने एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

फिल्म्स

अभिनेता अक्षय कुमार के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। जिसमें ‘हेरा फेरी’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘गरम मसाला’, ‘ऐतराज’, ‘भूल भुलैया’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘राउडी राठौर’, ‘वेलकम’, ‘खट्टा मीठा’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments