इजराइल ने यरूशलम गोलीबारी की निंदा करते हुए इसे अपनी राजधानी पर एक भयानक आतंकवादी हमला बताया। इजराइली सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ऐसी घटनाएं उनके देश में पहले हुए अत्याचारों की याद दिलाती हैं। इजराइली पुलिस, आपातकालीन बचाव सेवाओं और स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, फिलीस्तीनी हमलावरों ने सोमवार को उत्तरी यरूशलम के एक व्यस्त चौराहे पर एक बस स्टॉप पर गोलीबारी की, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: Israel का गाजा मिशन, ट्रंप की फाइनल चेतावनी, लोगों को साउथ की तरफ किया जाएगा शिफ्ट?
पूर्वी यरुशलम में एक बस स्टॉप पर हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इजराइली अधिकारियों ने इस हमले के लिए वेस्ट बैंक के दो फिलिस्तीनियों को जिम्मेदार बताया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों हमलावरों को मौके पर ही मार गिराया गया। दूसरी ओर, गाजा पट्टी में इजराइली सेना के ताजा हमलों में 32 फिलिस्तीनियों की मौत हुई। इनमें से 19 लोग गाजा सिटी में मारे गए। इजराइल ने गाजा सिटी की एक और ऊंची इमारत को निशाना बनाया, जिससे अब तक इस अभियान में ढहाई गई इमारतों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई है।
इसे भी पढ़ें: यरूशलम में गोलीबारी में पांच की मौत, 15 घायल, दो हमलावर ढेर
गाजा में हालात बेहद खराब
गाजा के दक्षिणी हिस्से अल-मवासी में हजारों विस्थापित फिलिस्तीनी परिवार बेहद खराब हालात में रह रहे हैं। यहां न तो पर्याप्त टेंट हैं, न पीने का पानी और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं। लोग टूटी-फूटी इमारतों में शरण ले रहे हैं। गर्मी के कारण दिन में टेंट में रहना मुश्किल हो जाता है।