Monday, October 20, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयमणिपुर में विस्थापितों से मिले PM मोदी, 7300 करोड़ की परियोजनाएं; शांति...

मणिपुर में विस्थापितों से मिले PM मोदी, 7300 करोड़ की परियोजनाएं; शांति व विकास का दिया मंत्र!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मणिपुर जातीय हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से चूड़ाचांदपुर में बातचीत की। मोदी ने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना; 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएँ; मणिपुर इन्फोटेक विकास (MIND) परियोजना, 9 स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास आदि शामिल हैं।
 

इसे भी पढ़ें: 3 दिन 5 राज्य, मोदी करेंगे बड़ा धमाका, 71,850 करोड़ की योजनाओं की सौगात

इस दौरान मोदी ने कहा कि मणिपुर की धरती साहस और वीरता की धरती है… मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करना चाहता हूँ। आप सभी भारी बारिश के बावजूद यहाँ आए, मैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। भारी बारिश के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं आ सका, इसलिए मैंने सड़क मार्ग से आने का फैसला किया। मैंने सड़क पर जो दृश्य देखे, उसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ कि आज मेरा हेलीकॉप्टर काम नहीं कर रहा था। जिस तरह से मैंने मणिपुर के युवाओं और बुजुर्गों को हाथों में तिरंगा लिए देखा, मैं इस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता। 
 
मोदी ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही मणि है, ये वो मणि है जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक को बढ़ाने वाली है। भारत सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि मणिपुर को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाएं। इसी कड़ी में मैं आज यहां आप सभी के बीच आया हूं। थोड़ी देर पहले इसी मंच से करीब 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट्स मणिपुर के लोगों की, यहां हिल्स पर रहने वाले ट्राइबल समाज की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments