Monday, October 20, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयMakka Madina में मिसाइल? क्या मुस्लिम देशों में आपस में ही छिड़ी...

Makka Madina में मिसाइल? क्या मुस्लिम देशों में आपस में ही छिड़ी जंग

इजरायल ने कतर को निशाना बनाया। दोहा में हमास के लीडर्स को मार गिराया। ऐसे में कतर के समर्थन में हूती विद्रोही खड़ा हुआ। उसने इजरायल पर पलटवार करते हुए मिसाइलें दागी। लेकिन हूती विद्रोहियों की मिसाइलें सऊदी अरब के मक्का और मदीना तक पहुंच गई। ऐसे में हड़कंप मच गया। हालांकि इन मिसाइलों को सऊदी अरब के एयर डिफेंस सिस्टम ने तुरंत ही हवा में ढेर कर दिया। बता दें कि सऊदी अरब के मदीना में 11 सितंबर की सुबह कई इलाकों में जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई। कुछ निवासियों ने आकाश में मिसाइल जैसी वस्तु देखने की भी सूचना दी, जिससे घटना के कारण के बारे में व्यापक अटकलें लगाई जाने लगीं। सोशल मीडिया पर वायरस वीडियो में पैगंबर की मस्जिद के पास सुबह 5:43 बजे एक चमकदार, अज्ञात वस्तु देखी गई, जिससे चिंता बढ़ गई। फ़ज्र की नमाज़ के दौरान मस्जिद अल शोहदा में मौजूद एक नमाज़ी ने कहा कि फ़ज्र के ठीक बाद, मैं मस्जिद में था जब आसमान में ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ गूंजी। बाहर निकलकर मैंने मस्जिद के पास जलता हुआ मलबा गिरते देखा। एक अन्य निवासी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैंने अभी मदीना में एक ज़ोरदार धमाका सुना – एक मिसाइल को रोक दिया गया, अल्हम्दुलिल्लाह। 

इसे भी पढ़ें: Israel का 6 मुस्लिम देशों पर बड़ा हमला, मोदी ने पलटा पूरा गेम

फ़ज्र के दौरान मस्जिद अन नबवी की छत पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैंने एक बहुत तेज़ ‘धमाका’ सुना। हम सब सुरक्षित और स्वस्थ थे। एक और नमाज़ी ने बताया कि यह खबर सच्ची है, वल्लाही। फ़ज्र के बाद, मैं और मेरा भाई पैगंबर को सलाम पेश करने गए। जैसे ही हम बाहर निकले, हमें एक तेज़ आवाज़ सुनाई दी। गुंबद-ए-खज़रा की ओर मुड़ते ही हमें एक मिसाइल जैसी चीज़ दिखाई दी। कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने ऐसा पहले कभी न देखा था और न ही सुना था। इन रिपोर्टों के बावजूद, सऊदी अधिकारियों की ओर से विस्फोट के कारण की पुष्टि के लिए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ अपुष्ट स्रोतों ने अनुमान लगाया है कि यह वस्तु हूथी बलों द्वारा दागी गई मिसाइल हो सकती है, जो संभवतः इज़राइल को निशाना बनाकर दागी गई थी, लेकिन ऐसे दावे अभी तक पुष्ट नहीं हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: एक दस्तावेज ने मचाया पूरे पाकिस्तान में बवाल, अचानक ट्रंप के पास क्यों पहुंची मुनीर की पत्नी

बढ़ती अटकलों के जवाब में आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट इनसाइड द हरमैन ने घटना को स्वीकार किया और जनता से आग्रह किया कि जब तक अधिकारियों द्वारा पुष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं करा दी जाती, तब तक वे कोई भी अनुमान लगाने से बचें। यह घटना गाजा में चल रहे संघर्ष तथा यमन और कतर में हाल ही में हुए सैन्य हमलों के कारण बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच हुई है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments