Monday, October 20, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयबेटियाँ परिवार की जिम्मेदारी नहीं, पूरे समाज की पहचान हैंः सिंधिया

बेटियाँ परिवार की जिम्मेदारी नहीं, पूरे समाज की पहचान हैंः सिंधिया

मुरैना/ग्वालियर/नई दिल्ली। केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शनिवार को मुरैना में सुकन्या समृद्धि योजना के विस्तार की घोषणा और प्रधान डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) का उद्घाटन किया। केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बेटियां हमारे समाज को गढ़ने का कार्य करती हैं और सुकन्या समृद्धि योजना केवल बैंक खाता नहीं, बल्कि यह माता का आत्मविश्वास, पिता का गर्व और पूरे समाज का भरोसा है। साथ ही उन्होंने बताया कि नवलोकार्पित पासपोर्ट सेवा केन्द्र से क्षेत्र के युवाओं और सभी नागरिकों को सुविधा और सहूलियत मिलेगी। 

बेटियों के भविष्य पर भरोसे को मजबूत करने का आह्वान

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मुरैना में सुकन्या समृद्धि योजना का विस्तार किया और बताया कि अन्य जिलों की तरह अब मुरैना की बेटियां भी अपने सपनों की उड़ान भरेंगी। विदित रहे कि अब तक अशोकनगर की 929, शिवपुरी की 818 और गुना की 733 बेटियाँ, यानी लगभग 2500 परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं। सिंधिया ने याद दिलाया कि पिछली बार उन्होंने स्वयं बेटियों के खाते खुलवाए थे और निजी सहयोग भी किया था। इस अवसर पर उन्होंने दोहराया कि 1 मई 2026 तक जो भी बेटियाँ इस योजना से जुड़ेंगी, उनके खातों में उनका व्यक्तिगत सहयोग रहेगा। इस सहयोग को सिंधिया ने केवल आर्थिक नहीं, बल्कि क्षेत्र की बेटियों के सपनों को उड़ान का उत्प्रेरक बताया। 
इस अवसर पर सिंधिया ने बेटियों के माता पिता से कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलकर वे सिर्फ बैंक से नहीं जुड़े हैं बल्कि उन्होंने अपनी बेटी के भविष्य पर भरोसा जताया है। केन्द्रीय मंत्री ने सभी माताओं एवं पिताओं से इस भरोसे को हर महीने की बचत और हर रोज़ के सहयोग से और मजबूत करने का आह्वान किया। 

सुविधा और सशक्तिकरण का नया अध्याय है पासपोर्ट सेवा केंद्र

मुरैना में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए सिंधिया ने कहा कि अब जिले के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए ग्वालियर, गुना या भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। इस केंद्र से मुरैना और श्योपुर जिले के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा। यह केंद्र प्रतिदिन 40 अतिरिक्त अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध कराएगा। मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए सुविधा और सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा।

परंपरागत रूप से नारी शक्ति को सशक्तिकरण को समर्पित रहा है सिंधिया परिवार

विदित रहे कि बेटियों के हाथ में कलम देकर समाज में बदलाव लाने की सिंधिया परिवार की परंपरा रही है। अपने संबोधन में सिंधिया ने अपनी आजी अम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी को याद करते हुए बताया कि वे कहा करती थी कि जो हाथ शिशु के पालने को झुला सकते हैं, वे हाथ विश्व पर भी राज कर सकते हैं। इसी परंपरा और प्रण का निर्वहन करते हुए सिंधिया ने क्षेत्र की हर बेटी के उत्थान और सपने पूरे करने का संबल देने का संकल्प लिया है। 

चंबल, ग्वालियर और मालवा की धरती को समर्पित है मेरा एक एक कण: सिंधिया

सिंधिया ने चंबल के सर्वांगीण विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए पानी के संकट को दूर करने का भरोसा दिलाया। साथ ही अपने पूज्य पिताजी के अधूरे सपने को पूरा करते हुए श्योपुर से कोटा तक ट्रेन सेवा को साकार करने की प्रतिबद्धता जताई।
सिंधिया ने यह भी कहा कि मुरैना हाईवे के 88 किलोमीटर के कार्य पूर्ण होने के बाद मुरैना से दिल्ली महज ढाई घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा, जिससे विकास और रोजगार की नई संभावनाएँ खुलेंगी।
अपने उद्बोधन के अंत में भावुक होकर सिंधिया ने कहा मेरे शरीर में जितनी भी ऊर्जा है, उसका एक-एक कण चंबल, ग्वालियर और मालवा की धरती को समर्पित है।

सुविधा, सशक्तिकरण और सहूलियत के संगम-पथ पर अग्रसर है देश प्रदेश

सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश और देश सुविधा, सशक्तिकरण और सहूलियत के संगम-पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सभी नागरिकों को पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना पर बधाई दी और अभिभावकों से सुकन्या समृद्धि योजना से अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments