गोंडा जिले में शनिवार को कुआनो जंगल में लकड़ी काटने गए एक बुजुर्ग किसान और उसके बेटे पर कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिसमें किसान की मौत हो गई और बेटे को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ निवासी गंगासागर विश्वकर्मा (70) अपने बेटे अनोखी लाल (45) के साथ शनिवार को गोंडा-बलरामपुर जिले की सीमा पर स्थित कुआनो जंगल में लकड़ी काटने गए थे।
जायसवाल के अनुसार इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण गंगासागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए।
एसपी के अनुसार गंगासागर के बेटे अलखराम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीम गठित की गई हैं। जल्द ही घटना का अनाकरण करके हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
उधर, हत्या की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस को शव को दूसरे रास्ते से पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा।