Sunday, October 19, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनAyushmann Khurrana Birthday: डेब्यू फिल्म से ही सुपरस्टार बन गए थे आयुष्मान...

Ayushmann Khurrana Birthday: डेब्यू फिल्म से ही सुपरस्टार बन गए थे आयुष्मान खुराना, आज मना रहे 41वां जन्मदिन

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आज यानी की 14 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। आयुष्मान उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने ‘कंटेंट’ और ‘कमिटमेंट’ से अपनी पहचान बनाई है। चंडीगढ़ के एक साधारण से परिवार से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना उनके लिए आसान नहीं रहा। हालांकि आयुष्मान खुराना का अब तक का सफर संघर्ष, प्यार, इरादों और कई रोचक किस्सों से भरा रहा है। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर अभिनेता आयुष्मान खुराना के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

जन्म और परिवार

चंडीगढ़ के एक पंजाबी-हिन्दू परिवार में 14 सितंबर 1984 को आयुष्मान का जन्म हुआ था। इनका नाम पहले निशांत खुराना था। जब वह तीन साल के थे, तो एक ज्योतिष के कहने पर उनके माता-पिता ने उनका नाम बदलकर निशांत से आयुष्मान रख दिया था। आयुष्मान खुराना के पिता पेशे से ज्योतिष थे। वहीं उनके छोटे भाई अपारशक्ति खुराना भी बाद में फिल्म टीवी में एक्टिव होकर अपने टैलेंट का दम दिखाने लगे।

थिएटर से की शुरूआत

आयुष्मान खुराना कॉलेज के दिनों से ही थिएटर में सक्रिय रहे थे। उन्होंने डीएवी कॉलेज के थिएटर समूहों में काम किया और ‘आगाज’ और ‘मंचतंत्र’ जैसे ग्रुप में जुड़कर नाटकों में अभिनय किया। वहीं बचपन से उनकी रुचि गाने और कविता में रही थी। बाद में यही अनुभव उनके करियर के लिए बुनियाद साबित हुआ।

रोडीज से मिली पहचान

फिल्मी पहचान मिलने से पहले आयुष्मान की टीवी की दुनिया में अच्छी खासी पैठ बन चुकी थी। उन्होंने एमटीवी रोडीज सीजन 2 जीतकर पब्लिक प्रोफाइल हासिल की। इसके बाद वह रेडियो जॉकी के रूप में काम करने लगे और टीवी होस्टिंग भी की। आयुष्मान खुराना ने ‘जस्ट डांस’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘एमटीवी रॉक ऑन’ जैसे शो की मेजबानी की।

फिल्मी सफर

साल 2012 में आयुष्मान ने बड़े पर्दे पर फिल्म ‘विक्की डोनर’ से कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम थी। फिल्म की अनोखी कहानी दर्शकों को भा गई। हालांकि उनके फिल्मी सफर में काफी उतार-चढ़ाव भी आए। लेकिन आयुष्मान ने हमेशा ऐसे रोल चुनें, जो ह्यूमर, सामाजिक मुद्दों और संवेदनशीलता को साथ लेकर चलते हों। उन्होंने ‘नौटंकी साला’, ‘हवाईजादा’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बधाई हो’, ‘अंधाधुंन’, ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी सफल फिल्में की हैं।
इसके अलावा आयुष्मान खुराना के गानों की लिस्ट भी काफी लंबी है, जोकि काफी लोकप्रिय भी हुए। अभिनेता ने ‘पानी दा रंग’, ‘मिट्टी दी खुशबू’, ‘साड्डी गली’, ‘इक वारी’, ‘हारेया’, ‘नज्म नज्म’, ‘इक मुलाकात’, ‘अरे प्यार कर ले’ और ‘कान्हा’ जैसे गाने गाए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments