Tuesday, September 16, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयराजस्थान में जनहित से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दें :...

राजस्थान में जनहित से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दें : मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि हर व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से त्वरित राहत दिलाना तथा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक समयबद्ध रूप से सभी सुविधाएं एवं सेवाएं पहुंचाना हमारी सरकार का ध्येय है।

मुख्यमंत्री निवास में नियमित जनसुनवाई करते हुये शर्मा ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य में पारदर्शी, जवाबदेह एवं संवेदनशील तंत्र विकसित किया गया है, जिससे आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, शर्मा ने जनसुनवाई में आई महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं को सबसे पहले सुना और अधिकारियों को उनकी परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन समस्याओं के निस्तारण के लिए निरंतर जनसुनवाई करे, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने कहा कि आमजन के हित से जुड़ी प्रत्येक समस्या को अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की आमजन से जुड़ी परिवेदनाओं को सुना और उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के पोस्टरों का विमोचन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments