राज्य व्यापार मण्डल (रजि0) उत्तराखंड द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें कॉरिडोर, मास्टर प्लान के नाम पर तोड़-फोड़ बस अड्डा, जहान्वी मार्किट शिफ्टिंग को लेकर व्यापारियों ने अपना विरोध दर्ज किया। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने कहा की पिछले दो तीन वर्षो से शासन-प्रशासन द्वारा व्यापारियों में एक भय का माहौल बना दिया है ना जाने कब प्रशासन व्यापारियों को बेरोजगार कर देगा, किसी भी प्रकार की तोड़ फोड़ या विस्थापन होने पर अब व्यापारी चुप नहीं बैठेगा, यदि शासन प्रशासन ने अपनी नीति स्पष्ट नहीं की तों व्यापारी आने वाले सावन मेले एवम कुम्भ मेला में प्रशासन का सहयोग नहीं करेगा।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा की विकास के नाम पर विनाश नहीं होने देंगे, व्यापारियों कई वर्षो तक मेहनत कर अपना व्यापार स्थापित करता है अपना परिवार चलता है और वहीं शासन के जिम्मेदार अधिकारी चंद मिनटों में उसे उजाड़ने की योजना बना देते है जो व्यापारी हरकी पौड़ी में व्यापार कर रहा है वह अन्य स्थान पर व्यापार कैसे करेंगा, जो क्षेत्र पर्यटन विहीन है वहां व्यापारी किसी भी कीमत पर शिफ्ट नहीं होगा, शासन-प्रशासन को व्यापारियों की पीड़ा समझनीं चाहिए, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय प्रजापति व प्रदेश महामंत्री अतुल गोसाई ने कहा कि सरकार व्यापारियों को उजाड़ने का षड्यंत्र कर रही है यहाँ के मूल निवासियों को उजाड़ा जा रहा है वहीं मेला लैंड पर बहारी क्षेत्रों से आये लोगों को संरक्षण दिया जा रहा अगर अभी भी सरकार नहीं जागी तों हरिद्वार से पूरे प्रदेश में निर्णायक आंदोलन होगा।
प्रदेश सयुंक्त महामंत्री दीपक गौनियाल व युवा जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी ने कहा की हरकी पौड़ी से अभी बस स्टैंड की दूरी 2 किलोमीटर है जगजीतपुर जाने से वो दूरी 10 किलोमीटर हो जाएगी जो की स्थानीय जनता व श्रद्धालुओं के साथ अन्याय है प्रदेश प्रचार सचिव गोकुल सिंह रावत व महानगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा की यदि मेला प्रशासन व जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान योजना में बदलाव नहीं किया तों व्यापारी और जोरदार तरीके से विरोध करेंगे, उक्रांद पूर्व लोक सभा प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल ने कहा की यदि जल्द व्यापारियों की समस्या का सज्ञान नहीं लिया गया तों यूकेडी व्यापारीयों के साथ मिल कर देहरादून सचिवालय कूच करेगी, विरोध करने वालों में मुख्य रूप से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अरोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष भागवत अग्रवाल, तेजप्रकाश साहू, चंद शेखर गोस्वामी प्रदेश सचिव जसवंत बिस्ट, प्रदेश सचिव राजकांड पाल, हरकी पौड़ी अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, नितिन शर्मा, गोकुल सिंह रावत, कनखल इकाई महामंत्री दिनेश कालरा, सोनल गर्ग, मधुर अरोड़ा, विनोद राठौर अध्यक्ष जमालपुर व्यापार मण्डल, बाबू लाल अध्यक्ष रावली मेहदूद व्यापार मण्डल, सागर प्रजापति, नितिन शर्मा, सौरभ अरोड़ा, रवि जैन, राकेश बिस्ट, रिक्की अरोड़ा, रवि शर्मा, नरेश चंयाना, मनोज वश्नोई, डॉ विष्णु दत्त वर्मा, मास्टर मुन्ना लाल, मोनू शर्मा, विकास शर्मा, विक्की अरोड़ा, नितीश मल्होत्रा, निखिल राजपाल, प्रदीप अग्रवाल, दीपक सिंघल, राजेश सिंघल, देव चौटाला, सागर बेनीवाल, पंकज सिंघल, मोनू शर्मा, राकेश बिस्ट आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।