Sunday, December 28, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयधार से PAK पर PM मोदी का जोरदार प्रहार, कहा- उनके आतंकी...

धार से PAK पर PM मोदी का जोरदार प्रहार, कहा- उनके आतंकी अड्डे उड़ाए, ये जैश ने भी कुबूला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले के दौरे के दौरान कई पहलों के साथ अपना 75वां जन्मदिन मनाने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के आयोजन में नारी शक्ति का बहुत ध्यान रखा गया है। ये कार्यक्रम धार में हो रहा है परन्तु ये कार्यक्रम पूरे देश के लिए हो रहा है। पूरे देश में हो रहा है, पूरे देश की माताओं-बहनों के लिए हो रहा है। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की मां के AI वीडियो पर HC का सख्त आदेश: निजता का उल्लंघन, तुरंत हटाओ

पीएम मोदी ने कहा कि कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक आंतकी ने रो रोकर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है।  प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया। 

इसे भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा बोले- ‘एक बार दोस्त, हमेशा दोस्त’, मोदी को जन्मदिन की बधाई पर गरमाई राजनीति

गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर ने स्वीकार किया है कि सात मई को पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित संगठन मुख्यालय पर भारतीय मिसाइल हमलों में आतंकवादी समूह के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के ‘‘टुकड़े-टुकड़े हो गये।’’ मंगलवार को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में, जैश-ए-मोहम्मद कमांडर इलियास कश्मीरी को भारतीय हमले के खिलाफ जहर उगलते सुना जा सकता है, जिसमें अजहर के परिवार के सदस्य मारे गए थे। साथ ही, वह पड़ोसी देशों में पाकिस्तान के लिए लड़ने की शेखी भी बघार रहा है। यह वीडियो छह सितंबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए मिशन मुस्तफा सम्मेलन का बताया जा रहा है। कई बंदूकधारियों के बीच खड़े जैश कमांडर ने कहा, ‘‘इस देश की वैचारिक और भौगोलिक सीमाओं की रक्षा के लिए, हमने दिल्ली, काबुल और कंधार पर हमला किया (जिहाद छेड़ा)।  
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments