Saturday, December 27, 2025
spot_img
Homeखेलपहले क्रिकेट और अब फुटबॉल में पिटा पाकिस्तान, भारत ने टी-सेलिब्रेशन की...

पहले क्रिकेट और अब फुटबॉल में पिटा पाकिस्तान, भारत ने टी-सेलिब्रेशन की निकाली हवा

पहले भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर पस्त किया और अब फुटबॉल में भी भारत की अंडर-17 टीम ने पाकिस्तान को नहीं बख्शा। सोमवार, 22 सितंबर को कोलंबो में खेले गए सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप मुकाबले में भारत की टीम ने पाकिस्तान अंडर-17 टीम को हरा दिया। दल्लुलमुआन गांगटे, गुनलेइबा वांगकेइराक्पम और रहान अहमद के गोलों की बदलौत भारत को बेहतरीन जीत मिली। जिसके बाद ग्रुप बी में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। इस मुकाबले में भी पाक खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों ने उकसाने की कोशिश की। 
दरअसल, ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच रोमांचक रहा और पाकिस्तान के बराबरी के गोल के बाद हुए सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। गांगटे ने 31वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई थी। लेकिन 12 मिनट बाद मोहम्मद अब्दुल्ला ने पेनल्टी से गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक अनोखा सेलिब्रेशन किया। अब्दुल्ला कॉर्नर पर जाकर बैठ गया और चाय पीने का इशारा किया। 
वहीं कई लोगों ने इस सेलिब्रेशन को उकसाने वाला बताया लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जवाब दिया। 
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने पूरी ताकत झोंक दी। 63वें मिनट में वांगकेइराक्पम ने बेहतरीन गोल दागकर भारत को फिर बढ़त दिला दी। हालांकि, सात मिनट बाद पाकिस्तान ने हमजा यासिर के गोल से फिर बराबरी की। लेकिन 73वें मिनट में अहमद के निर्णायक गोल ने भारत को जीत दिला दी। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments