Saturday, December 27, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयकोलकाता में भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत, शहर में...

कोलकाता में भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत, शहर में जलभराव और ट्रैफिक जाम, IMD ने और बारिश की भविष्यवाणी की

कोलकाता और उसके उपनगरों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया। बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट और इकबालपुर में अलग-अलग घटनाओं में ये मौतें हुईं। ये इलाके कोलकाता के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में फैले हुए हैं। भारी बारिश के कारण जलभराव से यातायात के साथ-साथ उपनगरीय रेल और मेट्रो सेवाएं भी बाधित हुईं। शहर के कई निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया और संपत्ति को नुकसान पहुँचा। कई स्कूलों ने बुधवार को शहर में छुट्टी घोषित कर दी है।

करंट लगने से तीन लोगों की मौत 

पश्चिम बंगाल में कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रात भर भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया, जिससे जनजीवन लगभग ठप हो गया है। इस दौरान करंट लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन ठप 

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए, जिससे यातायात, सार्वजनिक परिवहन और दैनिक गतिविधियां ठप हो गयीं।
लालबाजार पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार करंट लगने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी है।’’
अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर जलभराव के कारण शहर और उपनगरों में ट्रेन और मेट्रो रेल सेवाएं बाधित हुईं।
आधी रात के बाद शुरू हुई बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और शहर में कई घरों और आवासीय परिसरों में पानी घुस गया।

इसे भी पढ़ें: Kolkata Heavy Rains | कोलकाता में भारी बारिश से थमी रफ्तार, मेट्रो-ट्रेन बेपटरी, ऑफिस जाने वालों की आफत

 

 यातायात बुरी तरह प्रभावित

अधिकांश मुख्य सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पार्क सर्कस, गरियाहाट, बेहाला और कॉलेज स्ट्रीट जैसे प्रमुख चौराहों पर घुटने से कमर तक पानी भरा है, जिससे वाहन घंटों तक फंसे रहे।
ईएम बाईपास, एजेसी बोस रोड और सेंट्रल एवेन्यू पर लंबे समय तक यातायात जाम की सूचना मिली, जबकि दक्षिण और मध्य कोलकाता की कई छोटी-छोटी गलियों में कमर तक पानी भर गया, जिससे वहां आवाजाही बाधित हो गयी है।

कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम, चार लोगों की मौत

यात्रियों ने बसों के बीच रास्ते में खराब होने की शिकायत की, जबकि टैक्सियां और ऐप आधारित कैब या तो सड़कों से नदारद रहीं या फिर उन्होंने बहुत ज़्यादा किराया वसूला।
ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम) के मध्य भाग में विशेष रूप से महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच भारी जलभराव की सूचना मिली है, जिसके कारण इस खंड पर सेवाओं को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

मेट्रो रेलवे कोलकाता के एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच सुबह से ही सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिणेश्वर और मैदान स्टेशनों के बीच संक्षिप्त रूप से सेवाएं चलाई जा रही हैं।’’
उन्होंने कहा कि जल्द ही सामान्य सेवाएं बहाल होने की उम्मीद है।
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सियालदह दक्षिण खंड में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है, जबकि सियालदह उत्तर और मुख्य खंड में अस्थाई सेवाएं चलाई जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: कभी अमेरिका का कैदी रहा Ahmed al Sharaa अब सीरियाई राष्ट्रपति के रूप में कर रहा कूटनीति, 60 साल बाद UNGA में गूंजेगी सीरिया की आवाज

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण पटरियों पर पानी भर जाने से पूर्वी रेलवे के हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल स्टेशनों के लिए ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं।
उन्होंने बताया कि चितपुर यार्ड में जलभराव के कारण सर्कुलर रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी रोक दी गई है।
भारी बारिश और सड़कों पर पानी भर जाने के कारण कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है।
सार्वजनिक परिवहन की कमी और यातायात जाम के कारण कार्यालय जाने वालों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।
शहर में और अधिक बारिश होने की आशंका है।

 मौसम विभाग ने और बारिश की भविष्यवाणी की

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के अनुसार, शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की तीव्रता ज्यादा रही। गरिया कामदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिलीमीटर बारिश हुयी, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कालीघाट में 280 मिमी, तोपसिया में 275 मिमी, बल्लीगंज में 264 मिमी, जबकि उत्तरी कोलकाता के थंटानिया में 195 मिमी बारिश हुयी।
विभाग ने कहा कि बुधवार तक दक्षिण बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
उसने कहा कि 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments